श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के काफिले पर आतंकवादियों के गोलीबारी करने पर शुरू हुई मुठभेड़ रातभर चली और ...

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के काफिले पर आतंकवादियों के गोलीबारी करने पर शुरू हुई मुठभेड़ रातभर चली और इसमें एक आतंकवादी मारा गया, जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। इस मुठभेड़ के दौरान दो आम नागरिक भी घायल हो गए हैं। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार ने बताया, 'अभी तक, एक आतंकवादी मारा गया है। सेना, पुलिस, सीआरपीएफ ने इलाके को घेर लिया है। स्वतंत्रता दिवस के पहले एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया गया। बिल्डिंग की पूरी तलाशी ली जा रही है। नैशनल हाइवे को खोल दिया जाएगा।' पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, 'दोपहर करीब 3 बजे, आतंकवादियों ने कुलगाम जिले में काजीगुंड क्षेत्र के मालपोरा में जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर बीएसएफ के काफिले पर गोलीबारी की। पुलिस और सुरक्षा बलों की रोड ओपनिंग पार्टी (ROP) ने भी जवाबी गोलीबारी की।' पुलिस और सेना के दल तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी की गई। उन्होंने बताया, 'बल ने आतंकवादियों को वहां से भागने का कोई मौका नहीं दिया। इसके बाद आतंकवादी नजदीक की बड़ी इमारत में छिप गए। वहां से उन्होंने पुलिस तथा सुरक्षा बलों के संयुक्त दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की, बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।' एक सीआरपीएफ कर्मी, एक सैन्य कर्मी और दो आम नागरिक आतंकवादियों की गोलीबारी में घायल हो गए। (भाषा की इनपुट के साथ)
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2VMFlGf
https://ift.tt/2UckxHJ
No comments