पटना कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार वैक्सीनेशन (Corona Vaccination Bihar) की रफ्तार को...

पटना कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार वैक्सीनेशन (Corona Vaccination Bihar) की रफ्तार को बढ़ाया जा रहा है। इस बीच गुरुवार को बिहार ने वैक्सीनेशन का नया रिकॉर्ड बना दिया। इस दिन सूबे में देश के सभी राज्यों से ज्यादा टीके लगाए गए। कोविन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में गुरुवार को 6.75 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। इसके साथ ही प्रदेश में शुक्रवार तक कुल 2.64 करोड़ लोगों को कोविड के टीके लगाए गए हैं। वैक्सीन की दूसरी डोज में क्या है बिहार की स्थितिहालांकि, वैक्सीनेशन की दूसरी डोज की बात करें तो बिहार में शुक्रवार तक 42.44 लाख यानी करीब 16.06 फीसदी लोगों को ही ये लगा है। प्रदेश में पूरी तरह से टीकाकरण वाले लोगों का प्रतिशत राष्ट्रीय औसत 22.04 फीसदी से तुलनात्मक रूप में कम है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार दोपहर तक देश में 49,36,39,464 टीके की खुराक दी गई। इनमें 38,48,11,478 को पहली डोज और 10,88,27,986 दूसरी डोज दी गई है। यानी देश में अब तक 22.04 फीसदी लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया जा चुका है। अब तक 16.06 फीसदी लोगों को ही वैक्सीन की दोनों डोजबिहार में गुरुवार तक 2,64,26,601 वैक्सीन शॉट लगाए गए। इनमें 2,21,81,627 लोगों को पहली डोज लगी है, वहीं 42,44,974 लोगों को दूसरा शॉट लगा है। शुक्रवार दोपहर तक जिलों के आंकड़े देखें तो पटना 22,17,288 लोगों को पहला डोज और 7,39,059 लोगों को दूसरा डोज देकर चार्ट में सबसे आगे है। पूर्वी चंपारण इस सूची में दूसरे स्थान पर है जहां 10,05,017 लोगों ने अपना पहला और 1,77,301 दूसरा शॉट लगवाया है। वैक्सीनेशन की रफ्तार को बढ़ाने की कवायद जारीराज्य के स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि कोविशील्ड वैक्सीन प्राप्त करने वालों को अपनी दूसरी खुराक लेने के लिए 84 दिनों तक इंतजार करना होगा। जून और जुलाई में टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ी है इसलिए, आने वाले महीनों में पूरी तरह से टीकाकरण करने वालों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। विभाग के पास उन लोगों की सूची है, जिनकी दूसरी डोज बाकी है। उन्हें ट्रैक किया जा रहा है और उन्हें दूसरे शॉट लेने के लिए कहा जा रहा है। टीकों की दूसरी डोज के लिए विशेष केंद्र स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को कहा कि सरकार लोगों को टीके की दूसरी डोज देने के लिए विशेष वैक्सीनेशन सेंटर खोलेगी। इन केंद्रों को इसी महीने शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कदम का उद्देश्य पूरी तरह से टीकाकरण वाले लोगों की संख्या बढ़ाना है। हर जिले के लिए ऐसे केंद्रों की संख्या जल्द ही तय की जाएगी। (पटना से शीजान निजामी के इनपुट्स के साथ)
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2VpqEcz
https://ift.tt/3xycans
No comments