पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना () को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी () को चिट्ठी लिख दी है। ये पहले से ही तय था क...

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जातीय जनगणना () को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी () को चिट्ठी लिख दी है। ये पहले से ही तय था कि देर सवेर नीतीश जातीय जनगणना पर ये कदम उठाएंगे। नीतीश ने लिखी मोदी को चिट्ठी सीएम नीतीश कुमार ने पटना, नालंदा, गया और जहानाबाद जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद पटना हवाईअड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में जातीय जनगणना के संबंध में सवाल करने पर ये जवाब दिया। उन्होंने कहा 'हमने पत्र भेज दिया है।' पीएम से मुलाकात के लिए JDU सांसदों को वक्त नहीं मिलने पर बोले नीतीश प्रधानमंत्री से मुलाकात के लिए जेडीयू सांसदों को वक्त नहीं मिलने और जबकि बिहार सरकार में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से मंत्री संतोष कुमार सुमन के प्रधानमंत्री से मिलने के बारे में पूछे जाने पर भी नीतीश ने जवाब दिया। आपको बता दें कि जेडीयू सांसदों की केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भेंट हुई थी। फोन टैपिंग पर फिर बोले नीतीश फोन टैपिंग से जुड़े सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मामला उच्चतम न्यायालय में लंबित है और उसके फैसले का इंतजार है। इससे पहले बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के सर्वेक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दक्षिण बिहार की नदियों के जलस्तर की स्थिति, ओवरटॉपिंग, नदियों के कटाव की स्थिति, क्षतिग्रस्त स्थलों पर बाढ़ से राहत-बचाव कार्य, सहित तमाम स्थिति का जायजा लिया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का एरियल सर्वे नीतीश ने पटना जिले के दनियांवा, फतुहा, धनरुआ प्रखंड, नालंदा जिले के हिलसा, करायपरसुराय, एकंगरसराय, रहुई प्रखंड, जहानाबाद जिले के हुलासगंज, मोदनगंज प्रखंड तथा गया जिले के बोधगया, टेकारी प्रखंडों का हवाई सर्वेक्षण किया। हवाई सर्वेक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि इन जिलों के कई इलाके बाढ़ से बहुत ज्यादा प्रभावित हैं और अगर गंगा नदी का जलस्तर और बढ़ता है तो इन इलाकों में बाढ़ का खतरा और ज्यादा बढ़ जायेगा। नदियों को जोड़ने पर बोले नीतीश बाढ़ से बचाव के लिए नदियों को जोड़ने के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि छोटी नदियों को जोड़ने से काफी लाभ होगा, जल संग्रहण हो सकेगा और जल संकट दूर किया जा सकेगा।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ysnrXD
https://ift.tt/3fDX5uv
No comments