रोहित बर्मन रायपुर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News Update) में बसों में सफर करना अब यात्रियों को पहले से महंगा पड़ेगा। पहले से ही महंगाई की ...

रोहित बर्मन रायपुर छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News Update) में बसों में सफर करना अब यात्रियों को पहले से महंगा पड़ेगा। पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे लोगों पर बस किराया का भार बढ़ा है। राज्य सरकार से यातायात महासंघ की बैठक में सहमति बनने के बाद बस यात्री किराए में 25 फीसदी की बढ़ोत्तरी करने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। बीते दिनों यातायात महासंघ ने बस किराए में वृद्धि को लेकर पूरे प्रदेश में आंदोलन किया था। जिसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर को ज्ञापन सौंपा गया था। ज्ञापन सौंपने के बाद सीएम हाउस में सीएम भूपेश बघेल के साथ पदाधिकारियों की बैठक हुई थी, जिसमें परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर भी शामिल हुए थे। बैठक में यातायात महासंघ ने यात्री किरायों में 40% की वृद्धि करने की मांग की गई थी। इसके बाद सरकार ने यात्रियों और बस संचालकों को ध्यान में रखते हुए बस किराए में 25% की वृद्धि करने का निर्णय लिया है। अब निर्णय के साथ साथ प्रदेश में यात्रा करने वाले सभी यात्रियों को पहले से ज्यादा किराया व्यय करना होगा। बस संचालक डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि के बाद बस किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे। बस संचालकों का कहना था कि कोविड की वजह से ऐसे ही बहुत नुकसान हुआ है। ऐसे में बसों का परिचालन करना मुश्किल हो गया था। अब पैसेंजर भी उतने नहीं मिलते हैं। इसके बाद संचालकों ने किराया बढ़ाने का फैसला किया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jrJgSn
https://ift.tt/3gL7YLz
No comments