Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Chittorgarh News : लग्जरी कार में ले जा रहे थे 26 किलो से ज्यादा अवैध गांजा , पुलिस ने किया 3 को गिरफ्तार

चित्तौड़गढ प्रदेश में जहां लगातार अपराध का ग्राफ (Crime graph) बढ़ता दिखाई दे रहा है। वहीं पुलिस () भी अपराधियों के मनसूबों का पर्दाफाश कर...

चित्तौड़गढ प्रदेश में जहां लगातार अपराध का ग्राफ (Crime graph) बढ़ता दिखाई दे रहा है। वहीं पुलिस () भी अपराधियों के मनसूबों का पर्दाफाश करने में जुटी है। इसी क्रम में चित्तौड़गढ (Chittorgarh) जिले की निम्बाहेड़ा (Nimbahera) सदर थाना पुलिस (Sadar Thana police) को बड़ी सफलता मिली है। दरअसल यहां पुलिस की सतर्कता के चलते एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। वहीं अवैध तस्करी से जुड़े मामले का खुलासा भी हुआ है। नाकेबंंदी के दौरान कार को खंगाला, तो मिला 26 किलो से अधिक अवैध गांजा मिली जानकारी के अनुसार जिले की निम्बाहेड़ा सदर थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान कार से 26 किलो से अधिक अवैध गांजा बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वंडर चौराहा निम्बाहेड़ा-चितौडगढ हाईवे रोड़ पर नाकेबंदी के दौरान नीमच की ओर से आती कार चालक आौर उसके साथियों ने कार की फाटके खोलकर भागने का प्रयास किया, जिन्हें घेरा देकर पकडा। सीट और डिक्की के बीच फंसा रखी थी गांजे की थैलियां पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार की तलाशी लेने पर कार की पीछे वाली सीट और डिक्की के बीच में एक गोपनीय स्कीम बनी हुई नजर आई। जब इसे खोलकर देखा तो अन्दर प्लास्टिक की थैलीयों में अवैध गांजा पाया गया, जिसका तौल करने पर कुल 26 किलो 400 ग्राम गांजा पाया गया, जिसे जब्त कर लिया गया। वहीं तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल पूछताछ जारी है, जल्द ही इस संबंध में नए खुलासे होने की भी पूरी संभावनाएं जताई जा रही है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3m85Jpc
https://ift.tt/3g8TR2i

No comments