अजमेर। दिल्ली से शुरू हुई भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार को अजमेर में संपन्न हुई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मीडिया से भी रूबरू हुए। उ...

अजमेर। दिल्ली से शुरू हुई भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा शनिवार को अजमेर में संपन्न हुई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री मीडिया से भी रूबरू हुए। उन्होंने बेबाकी से सवालों के जवाब दिए। उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री के दावेदार के सवाल पर कहा कि यह सवाल निराधार है। वह भाजपा के सिपाही हैं, वह किसी भी सूरत में राजस्थान के मुख्यमंत्री के दावेदार नहीं हैं। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की विदाई तय है। इस यात्रा में आमजन ने समर्थन देकर स्पष्ट कर दिया। यादव ने आरक्षण के सवाल पर कहा कि भाजपा बाबा साहेब के बनाए गए आरक्षण की पालना के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं ओबीसी क्रिमिलेयर श्रेणी को भी आगे बढ़ाने में अटल जी की सरकार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं, वर्तमान सरकार ने इन्हें और मजबूत किया है। सवर्ण आरक्षण के लिए भी मोदी सरकार ने काम किया। अजमेर स्मार्ट सिटी के मामले पर यादव ने कहा कि योजना के नाम पर कुछ कांट्रेक्टर को लाभ पहुंचाया जा रहा है, जो कि गलत है। वहीं कई अन्य गड़बड़ियां भी उनके सामने आई है। इस संबंध में जांच करवाकर दोषियों पर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं यात्रा के समापन से पहले यादव ने पहाड़ी पर स्थित चामुंडा माता मंदिर में पूजा अर्चना की। वहीं, दक्षिण क्षेत्र में वन की नींव रखी। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों से उनकी यात्रा होकर गुजरी जिसका भव्य स्वागत किया गया। यादव ने कहा कि यह 720 किलोमीटर की यात्रा थी जो पूरी हुई है। यह यात्रा कुल 13 हजार किलोमीटर की है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार आमजन से उनके हाल जाने जा रहे हैं। और सरकार की नीतियों से अवगत करवाया जा रहा है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3sFPHEb
https://ift.tt/3z7rqJR
No comments