जयपुर/अलीगढ़ राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शनिवार को अलीगढ़ पहुंचीं। वहां उन्हाेंने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और...

जयपुर/अलीगढ़ राजस्थान की पूर्व सीएम और बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शनिवार को अलीगढ़ पहुंचीं। वहां उन्हाेंने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और राजस्थान तथा हिमाचल के पूर्व राज्यपाल दिवंगत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर वसुंधरा ने कहा कि ‘मैं जब मुख्यमंत्री थी तब माननीय कल्याण सिंह जी राजस्थान के राज्यपाल थे। मेरा सौभाग्य रहा कि उनके मार्गदर्शन में मुझे काम करने का मौक़ा मिला। वे बहुत ही सहज, सरल और लोकप्रिय व्यक्ति थे। मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने यूपी के विकास को नई गति दी। वसुंधरा ने आगे कहा, 'राजस्थान और हिमाचल में राज्यपाल के रूप में उन्होंने बहुत ही शानदार काम किया। उनका निधन राजनीति के एक युग का अंत है। वे एक राष्ट्रवादी नेता थे। जैसा उनका नाम था,वैसा ही उनका काम था। कल्याण सिंह जी जीवन भर असहाय और वंचित वर्ग के कल्याण के लिए काम करते रहे।' उन्होंने कहा, 'राम मंदिर निर्माण के सपने को साकार करने में उनकी भूमिका को भुलाया नहीं जा सकता। यह सुखद रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रयासों से राममंदिर निर्माण का मार्ग कल्याण सिंह जी की मौजूदगी में ही खुला। ईश्वर ने उन्हें जल्द बुला लिया वरना भव्य राम मंदिर देख कर वे बहुत प्रसन्न होते। आज ऐसे विराट व्यक्तित्व को मैं यहां श्रद्धाजंलि देने आई हूं।’
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3gBKYOX
https://ift.tt/3sVkrkX
No comments