उदयपुर देश में तीसरी लहर (corona third wave) की संभावनाओं लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में सभी राज्य अब इसे लेकर सतर्कता बरतने में जुटे है...

उदयपुर देश में तीसरी लहर (corona third wave) की संभावनाओं लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में सभी राज्य अब इसे लेकर सतर्कता बरतने में जुटे है। राजस्थान सरकार (Government of Rajasthan) भी कोरोना थर्ड वेव को लेकर सतर्क दिखाई दे रही है। वहीं सीएम गहलोत (CM Ashok Gahlot) की ओर से भी अधिकारियों को नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। इधऱ अधिकारियों - विशेषज्ञों से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के उदयपुर संभाग (Udaipur division) में थर्ड वेव को लेकर ज्यादा संभावनाएं जताई जा रही है। इसके पीछे कई प्रमुख कारण माने जा रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन ने कहना है कि सीएम गहलोत की ओर से उदयपुर की स्थितियों पर ध्यान दिए जाने के निर्देश है। वहीं हम भी यहां की स्थितियों पर पूरी तरह नजर बनाए हुए हैं। इन वजहों से जताई ज रही है संभावनाएं दरअसल उदयपुर संभाग स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए रणनीतिक रूप से इसलिए महत्वपूर्ण हो गया है , क्योंकि यहां लगातार केसेज में इजाफा देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य सचिव सिद्धार्थ महाजन को कहना है कि उदयपुर में जयपुर जितनी आबादी नहीं होने के बावजूद, उनके पास सक्रिय मामलों की संख्या लगभग समान है। जयपुर में 67 सक्रिय मामले हैं और उदयपुर के सक्रिय मामले 60 हैं। वहीं क्योंकि लोग लगातार महाराष्ट्र और गुजरात से पलायन करते हैं और राजस्थान के दक्षिण से प्रवेश करते हैं। इसी तरह प्रमुख बिंदु यह भी है कि प्रदेश में जब कोरोना की दूसरी लहर आई थी, तो सबसे ज्यादा उदयपुर में ही इसका असर देखने को मिला था। महाजन ने कहा कि न केवल उदयपुर, बल्कि पूरा उदयपुर संभाग में कोविड के खिलाफ लड़ाई महत्वपूर्ण है। ऐसे में पूरे संभाग की स्थितियों पर नजर बनाए रखे हुए हैं। कुल मामलों में 50 प्रतिशत उदयपुर -जयपुर के उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राज्य के सक्रिय मामले 237 हैं। अगस्त में किसी भी शख्स की कोविड की मौत की सूचना नहीं मिली है। हालांकि पिछले सात दिनों में 147 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। जुलाई की बात करें, तो कोविड से प्रदेश में 33 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 15 मौतें उदयपुर में हुईं। 1से 7 अगस्त तक की रिपोर्ट देखी जाए, तो जयपुर और उदयपुर की सामूहिक रूप कोविड पॉजिटिव के 50 प्रतिशत के मामले दर्ज होने सूचना मिली है। यानी कुल मामलों में 50 प्रतिशत केसेज इन दोनों जिलों से है। इधर शनिवार को आई रिपोर्ट के अनुसार राज्य में कुल 19 पॉजिटिव केसेज मिले हैं। इनमें जयपुर (6), उदयपुर (4), जालौर (4), झालावाड़ (1), अजमेर (1), बीकानेर (1), प्रतापगढ़ (1) और कोटा का (1) पॉजिटिव केस शामिल हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2WVWEVR
https://ift.tt/3g0Nxdt
No comments