गया ट्रेन की यात्रा को और भी इंटरेस्टिंग बनाने के लिए बिहार में बड़ी पहल करने जा रही है। बिहार से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्री अपनी सीट...

गया ट्रेन की यात्रा को और भी इंटरेस्टिंग बनाने के लिए बिहार में बड़ी पहल करने जा रही है। बिहार से गुजरने वाली ट्रेनों में यात्री अपनी सीट पर गोलगप्पे (फुचका, पानी पुरी), आलू टिक्की, चाट जैसे स्नैक्स मंगवाकर स्वाद चख सकेंगे। इसके लिए IRCTC ने तैयारी शुरू कर दी है। रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक अगर सबकुछ ठीक रहा तो बिहार से खुलने वाली ट्रेनों के पैंट्रीकार में गोलगप्पे और चाट मिल सकेंगे। बताया जा रहा है कि इसकी शुरुआत गया जंक्शन रेलवे स्टेशन से खुलने वाली ट्रेनों से शुरू किया जाएगा। ऐसे ट्रेन में मंगवाए जा सकते हैं गोलगप्पे और चाट ई- केटरिंग में यह सुविधा लेने के लिए अनुमति मांगी गयी है। खास बात यह है कि गोलगप्पे और चाट बच्चों को कम रेट पर ट्रेनों में मिले इसकी तैयारी की जा रही है। बताया गया है कि इजाजत मिलने के बाद IRCTC की वेबसाइट ई- केटरिंग सुविधा में चाट और गोलगप्पे का ऑर्डर किया जा सकेगा। इसके अलावा पैंट्रीकार में चाट और गोलगप्पे बिकने शुरू होने पर यात्री कोच में सामान बेचने वाले वेंडर से इन्हें कैश देकर खरीद सकेंगे। चाट-गोलगप्पे के लिए ऐसे कर सकेंगे पेमेंट अगर आप और चाट के मजे लेना चाहते हैं तो आप इसके लिए ऑनलाइन और कैश ऑन डिलीवरी दोनों तरीके से पेमेंट कर सकते हैं। ऐसी तैयारी की जा रही है कि अगर यात्री को गोलगप्पे या चाटा स्वाद पसंद नहीं आता है या गुणवत्ता पसंद नहीं आता है तो इसकी शिकायत कर सकेंगे। शिकायत सही पाए जाने पर पेमेंट रिफंड भी किया जा सकेगा। ऑनलाइन ऐसे बुक कर सकेंगे चाट-गोलगप्पे ट्रेन यात्रियों को अगर चाट-गोलगप्पे का स्वाद चखना है तो इसके लि मोबाइल पर फूड ऑन ट्रैक ऐप डाउनलोड करना होगा। इसमें पीएनआर नंबर डालने के विकल्प में जाकर स्टेशन चुनना होगा। स्टेशन क्लिक करने के मेनू दिखने लगेगा। सलेक्ट करते ही तत्काल ओटीपी आयेगा। कुछ देरी के बाद बुकिंग कंफर्म होने की सूचना मिलेगी। सूचना मिलने के बाद यात्री को गोलगप्पे और चाट उपलब्ध करा दिया जायेगा। ये हो सकता है रेट बताया जा रहा है कि ट्रेनों में मिलने वाले गोलगप्पे और चाट मिलने शुरू होंगे तो उनके रेट पॉकेट फ्रेंडली रखने की कोशिश होगी। उम्मीद है कि सितंबर में यह सर्विस शुरू हो जाएगी। 40 पानी पुरी 150 रुपये और कुल्हड़ चाट 120 रुपये में उपलब्ध हो सकते हैं। यह रेट अभी फिक्स नहीं हैं। सर्विस शुरू होने पर रेटलिस्ट में बदलाव भी दिख सकते हैं। कोरोना काल में ट्रेनों में कैटरिंग सेवा बंद कर दी गई है। अब दोबारा से इन सेवाओं को शुरू करने की तैयारी है। यात्रियों के स्वाद का ख्याल रखते हुए कैटरिंग के मेन्यू में गोलगप्पे, चाट, कुल्हड़ भेल, फ्राई लिट्टी-चोखा, दही पुरी, सेव पुरी, कोलकाता क्लब कचौरी, ब्रेड बटर व बर्गर आदि स्नैक्स परोसे जाने की तैयारी हो रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/38fnjPN
https://ift.tt/3gyMIZh
No comments