प्रणय राज, नालंदा पारिवारिक कलह में क्या से क्या हो जाता है। पति-पत्नी की नोकझोंक में ससुरालवालों की एंट्री ने बेटी का सुहाग ही उजाड़ दिय...

प्रणय राज, नालंदा पारिवारिक कलह में क्या से क्या हो जाता है। पति-पत्नी की नोकझोंक में ससुरालवालों की एंट्री ने बेटी का सुहाग ही उजाड़ दिया। अब सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। दामाद जब जिंदा था तो उसकी इज्जत नहीं की। बात आन पर आ गई तो उसने खुदकुशी कर ली। अब दो-दो परिवारों में मातम है। बच्चे अनाथ हुए सो अलग। सास ने दामाद का कॉलर पकड़कर की थी बेइज्जती आरोपों के मुताबिक भीड़ के बीच सास ने अपने दामाद का कॉलर पकड़कर बेइज्जती की। आहत शख्स घर गया, कमरा बंद किया और खुदकुशी कर ली। अब पूरे इलाके में कोहराम मच गया। पूरा मामला और भी हैरान करनेवाला है। मृतक नूरसराय थाना क्षेत्र के मड़ाहारा गांव के प्रवीण कुमार (28) थे। पूरी जिंदगी उनके सामने पड़ी थी। मगर सास का कॉलर पकड़ना इतना नागवार गुजरा की, उन्होंने जान ही दे दी। उन्हें लगा कि अब इस जीवन और परिवार का क्या करना, जब गांव के सामने इज्जत ही नहीं रही। मामूली विवाद में सास की हरकत से उजड़ गया सुहाग पीड़ित परिवार ने बताया कि प्रवीण की शादी 2015 में अस्थावां थाना क्षेत्र के गोदाय बिगहा निवासी कैलाश पासवान की बेटी विनीता से हुई थी। उन्हें 5 और 3 साल के दो बेटे हैं। प्रवीण की पत्नी से किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उसकी पत्नी ने अपने मायके में फोन कर के इसकी सूचना दे दी। जिसके बाद महिला के माता-पिता और भाई थाने पहुंचकर बेटी से केस करने का दबाव बनाने लगे। महिला ने पति के साथ रहने की बात कह, केस करने से इंकार कर दिया। इसके बाद सभी सुलह-समझौता के लिए गांव (मड़ाहारा) आ गए। सास की बेइज्जती बर्दाश्त नहीं कर सका दामाद थाने में केस तो नहीं दर्ज हुआ, मगर विवाद थमा नहीं था। प्रवीण की सास, ससुर और साला लगातार उसको भला बुरा कह रहे थे। इज्जत के खातिर प्रवीण और उसका परिवार सबकुछ बर्दाश्त कर रहा था। इसी बीच गांव के काफी लोग झगड़ा देखने के लिए जमा हो गए। गांववालों के सामने ही प्रवीण की सास ने उसका कॉलर पकड़कर काफी बेइज्जती की। भद्दी-भद्दी गालियां दी। प्रवीण सबकुछ सुनता रहा। मगर अंदर ही अंदर ये बेइज्जती उसे खाए जा रही थी। आखिरकार उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3Drrfvd
https://ift.tt/3kuqNns
No comments