अर्जुन अरविंद, कोटा आपदा में आर्मी मैन को दिखते ही संकट से घिरे लोग हौसले से भर जाते हैं। बाढ़ प्रभावित कोटा में ऐसा ही कुछ देखने को मिला...

अर्जुन अरविंद, कोटा आपदा में आर्मी मैन को दिखते ही संकट से घिरे लोग हौसले से भर जाते हैं। बाढ़ प्रभावित कोटा में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। सांगोद कस्बे के कुछ इलाकों में 8 से लेकर 18 फीट तक पानी भर गया था। जान पर आफत थी। सुबह-सुबह जाबांज जावनों को देखते ही लोगों ने राहत की सांस ली। भीमसागर डैम से आई थी मुसीबत दरअसल शुक्रवार को झालावाड़ जिले के भीमसागर डैम के 5 गेट खोलकर 55 हजार क्यूसेक पानी छोड़ने से 'ऐतिहासिक' बाढ़ आई थी। स्थानीय प्रशासन भी बाढ़ से घिरा हुआ था। नगर पालिका भवन डूबा गया। एसडीएम कार्यालय में पानी भर गया। पूरा कस्बा जलमग्न था। ऐसे में जिला प्रशासन ने तुरंत आर्मी को बुलावा दिया। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने 141 लोगों की जान बचाई। मगर मसीबत टली नहीं थी। सुबह-सुबह आर्मी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमों ने नाव के जरिए अलग-अलग स्थानों से लोगों को सकुशल बाहर निकाला। 8 से लेकर 18 फीट तक पानी सांगोद कस्बे में कहीं-कहीं 8 फिट से लेकर 18 फीट तक पानी भरा था। मकान-दुकान सब कुछ डूबा हुआ था। रेस्क्यू ऑपरेशन को सेना ने अपने हाथों में लिया। भारी मुसीबत में 34 लोग फंसे थे, सभी को बचाया गया। भारी बारिश की वजह से परवन और उजाड़ नदी भी लबालब थी। सांगोद के लिए ये दोहरी मुसीबत थी। हालात बेकाबू होते देख जिला प्रशासन और सरकार ने सेना से मदद मांगी। गांडीव इन्फैंट्री डिवीजन के 100 जवान कोटा से सांगोद के लिए रवाना हुए। सेना के अधिकारियों और जवानों ने रात में कलेक्टर और दूसरे अफसरों से हालात को समझा। इसके बाद सुबह-सुबह फंसे लोगों का रेस्क्यू शुरू किया। सेना ने 10 पुरूष, 15 औरतें और 9 बच्चों बचाया। सबको सुरक्षित बाहर निकाला। प्रशासन ने की रेस्क्यू ऑपरेशन की तारीफ एनबीटी को कोटा जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ ने बताया कि सांगोद कस्बे में भयावह फ्लड आया था। जिसमें रात के समय रेस्क्यू करना जोखिम भरा था। भारतीय सेना, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के जवानों ने मुस्तैदी दिखाया। जान जोखिम में डालते हुए पानी से घिरे लोगों की जान बचाई। कुल 141 लोगों को रेस्क्यू किया गया। अदालत चौराहा से 22, वार्ड नंबर 10 थाने के सामने से 26, निचला बाजार से 61 और हिंगी आवासीय बालिका विद्यालय से 32 लोगों को बचाया गया। कस्बे में एक ऐसा पॉइंट भी था जहां पर 18 फीट का उफान था। नदी में पानी कम होने से सभी ने राहत की सांस ली। राज्य सरकार के अधिकारी भी रहे मुस्तैद रातभर कोटा संभाग के आयुक्त केसी मीणा, आईजी रवि दत्त गौड़, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन समेत उपखंड स्तर के प्रशासनिक अधिकारी राहत-बचाव का अपडेट लेते रहे। इस दौरान सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के जवानों का हौसला बढ़ाते रहे। बाद में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और क्षेत्रीय विधायक भरत सिंह ने बाढ़ ग्रस्त इलाके के हालातों का जायजा लिया। बाढ़ पीड़ितों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3xvrPE7
https://ift.tt/2VCa1Kv
No comments