अनूपपुर एमपी ( Update) के ग्रामीण इलाकों में सूतखोरों का आतंक है। आदिवासी बाहुल्य जिले अनूपपुर में सूदखोरों के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रह...

अनूपपुर एमपी ( Update) के ग्रामीण इलाकों में सूतखोरों का आतंक है। आदिवासी बाहुल्य जिले अनूपपुर में सूदखोरों के खिलाफ लगातार शिकायतें आ रही थीं। कोयलांचल क्षेत्र के भोले भाले आदिवासी और अन्य कोयलरी कर्मचारियों को छलपूर्वक अधिक ब्याज पर ऋण देकर, उनका लोन पास करवाकर और फर्जी तरीके से अपने खातों में डालकर सूदखोर कमाई करते थे। घटना की शिकायत को नए एसपी अखिलेश पटेल ने गंभीरता से लिया था। कोतमा अनुभाग के थाना भालूमाड़ा, थाना कोतमा और थाना रामनगर से जानकारी इकट्ठा की गई। इसके बाद कार्रवाई के लिए 10 टीमें गठित की गईं, जिसमें अधिकारी, आरक्षक और कर्मचारी सम्मिलित थे। इसके बाद सूदखोरों और दलालों पर कार्रवाई की है। उनके पास से 55 लाख रुपये नगद, 160 चेकबुक, 710 नग ब्लैंक चेक, 225 पासबुक, 73 एटीएम कार्ड, 48 पैनकार्ड, 66 आधार कार्ड, 50 शपथ पत्र , 80 अंकसूची, 25 ऋणपुस्तिका, सैकड़ों कोरे हस्ताक्षरित दस्तावेज, कोरे नोटराइज्ड दस्तावेज और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इसके साथ ही अनूपपुर पुलिस ने आठ सूदखोरों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में मो. अफजल, बृजकिशोर मिश्रा, योगेंद्र शर्मा, ओमान साहू, लतीफ, सुरेश गौतम, अजय सिंह और मनोज गुप्ता को गिरफ्तार किया है। वहीं, दो आरोपी रामचरण केवट और वीरन राय फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए अलग टीम गठित की गई है। इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ में प्राप्त तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सूदखोरी के विरूद्ध की जा रही, इस कार्रवाई से करीब 500 परिवार को फायदा होगा। इन परिवारों के एटीएम कार्ड, ब्लैंक चेक, पासबुक, ऋण पुस्तिका, चेकबुक और अन्य दस्तावेज आरोपियों के कब्जे में थे, उन्हें राहत प्राप्त होगी। सूदखोरी के खिलाफ जिले में यह पहली बड़ी कार्रवाई है। एसपी ने कहा है कि जिले में सूदखोरों के खिलाफ आगे चलकर बड़ा अभियान चला जाएगा। साथ ही कैंप लगाकार लोगों की समस्याएं सुनी जाएगी। एसपी ने आम जनता से यह अपील है कि सूदखोरी के संबंध में अधिक से अधिक निर्भय होकर सूचनाएं दें। ताकि इस समस्या को जड़ से समाप्त किया जा सके।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3jaIDfH
https://ift.tt/3mqJgUy
No comments