प्रणय राज, नालंदा रहुई बाजार इलाके में पत्नी और उसके दो पुत्रों ने पीटकर अधेड़ की हत्या कर दी। मृतक का नाम रंजीत यादव उर्फ रानी गोप है। रं...

प्रणय राज, नालंदा रहुई बाजार इलाके में पत्नी और उसके दो पुत्रों ने पीटकर अधेड़ की हत्या कर दी। मृतक का नाम रंजीत यादव उर्फ रानी गोप है। रंजीत की मौत इलाज के दौरान हुई। आरोपी पत्नी और बेटे शव को ठिकानों लगाने जा रहे थे। तभी ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने शव को हरनौत थाना इलाके से बरामद कर लिया। पत्नी पर पति की हत्या का आरोप मृतक के पिता लालदास यादव ने बहू और दो पोतों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि पैसे को लेकर बाप-बेटे में विवाद हुआ था। आरोपों पर लालदास यादव ने कहा कि प्रॉपर्टी और पैसे को लेकर पौत्र रजनीश और मनीष यादव से विवाद चल रहा था। इसी खुन्नस में तीन दिन पहले दोनों भाइयों ने पिता की पिटाई की थी। जिससे रंजीत गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुंदर दिखने के लिए दुकान में चोरी वहीं, दूसरी घटना में बिहार थाने की है। पुलिस ने चोरी के आरोप में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। अम्बेर चौक के पास के एक शृंगार दुकान में चोरी का आरोप है। महिला कॉस्मेटिक सामानों की चोरी कर रही थी। उनकी हरकत दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार विकास कुमार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि पकड़ी गई महिलाओं ने अपना नाम-पता गलत बताया है। चलती ऑटो में जेवर गायब वहीं, दीपनगर पुलिस ने देवीसराय मोड़ के पास से दो महिलाओं को पकड़ा। इन पर ऑटो सवार दो महिलाओं के पर्स से जेवर गायब कर भागने का आरोप है। इस दौरान राहगीरों ने इन्हें पकड़ लिया। लाल बाग निवासी रिंकी देवी और बख्तियारपुर निवासी सावित्री देवी ऑटो पर सवार थीं। उसी दौरान उन्हें जेवर गायब होने का अहसास हुआ। दोनों शातिर महिला जेवर गायब कर ऑटों से उतर गई। पीड़ितों की शोर सुन राहगीरों ने इन्हें पकड़ लिया। मौके पर तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। राहगीरों की मानें तो पकड़ी गई महिलाओं ने चोरी का जेवर अपने तीसरे सहयोगी को दे दी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ml87ZS
https://ift.tt/2XCoxmb
No comments