भागलपुर भागलपुर के कहलगांव उपमंडल में आनंदीपुर के पास एक पुलिया टूटने से एनएच-80 पर ट्रैफिक ठप पड़ गया। पुलिया ध्वस्त होने के साथ ही एक स...

भागलपुर भागलपुर के कहलगांव उपमंडल में आनंदीपुर के पास एक पुलिया टूटने से एनएच-80 पर ट्रैफिक ठप पड़ गया। पुलिया ध्वस्त होने के साथ ही एक सामान से भरा ट्रक भी इसमें फंस गया। हालांकि, इसके ड्राइवर और खलासी को सुरक्षित निकाल लिया गया। पुलिया के टूटने से बिहार और झारखंड के बीच इस सूट पर आवाजाही प्रभावित हुई है। ट्रक फंसने की वजह से इस रूट पर कई किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। फिलहाल अधिकारी दूसरे रूट के जरिए गाड़ियों को निकालने की कोशिश में जुटे हैं। हालांकि, इससे दूरी काफी बढ़ गई है। पुलिया टूटने के बाद फूटा स्थानीय लोगों का गुस्साबताया जा रहा कि भागलपुर और पीरपैंती के बीच करीब 70 किमी तक फैले NH-80 का कहलगांव इलाके में एक बड़ा हिस्सा लंबे समय से जर्जर पड़ा है। कुछ पैचवर्क और मरम्मत को छोड़कर राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करने के लिए कोई भी अहम कदम नहीं उठाया गया। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे स्टेट हाईवे से नेशनल हाइवे में बदला गया था। अब पुलिया टूटने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। एनएच अधिकारियों पर लगाए अनदेखी के आरोपकहलगांव ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन के सदस्यों और कहलगांव के निवासियों ने एनएच-80 की दयनीय स्थिति को अनदेखा करने का आरोप एनएच अधिकारियों पर लगाए हैं। कई मौके पर स्थानीय लोगों ने नेशनल हाइवे को लेकर जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई, प्रदर्शन भी किए लेकिन उनका कहना है कि कोई सुनवाई नहीं हुई। व्यावसायिक दृष्टि से बेहद अहम है ये रूट बताया जाता है कि इस रूट का व्यापक इस्तेमाल पत्थरों के परिवहन के लिए होता है। इसके अलावा कोयला और दूसरे कमर्शियल एक्टिविटिज भी होती हैं। बावजूद इसके अभी तक इसकी जर्जर स्थिति में सुधार लेकर कोई जरूरी कदम नहीं उठाया गया। अब पुलिया ध्वस्त होने से रूट प्रभावित हो गया। कहलगांव निवासी और भागलपुर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महासचिव डॉ पवन कुमार सिंह ने कहा कि यह वास्तव में दयनीय है। जिस सड़क की उपयोगिता इतनी ज्यादा है, वो कई साल से उपेक्षित पड़ा हुआ है। वहीं पुलिया टूटने के संबंध में कार्य कब तक में संपन्न होगा इसको लेकर बार-बार प्रयास के बावजूद एनएच के इंजीनियरों से संपर्क नहीं हो सका।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2VOm7QO
https://ift.tt/3lOX3UA
No comments