Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Rajasthan: कोटा-बारां में बाढ़, शाहबाद में 24 घंटे में 10 इंच बारिश, पढ़ें- ताजा अपडेट

अर्जुन अरविंदकोटा। राजस्थान के हाड़ौती में पिछले चार दिनों से जैसे इंद्रदेव आसन लगाकर बैठ गए हो। प्रदेश के मौसम विभाग ने कोटा संभाग में रे...

अर्जुन अरविंदकोटा। राजस्थान के हाड़ौती में पिछले चार दिनों से जैसे इंद्रदेव आसन लगाकर बैठ गए हो। प्रदेश के मौसम विभाग ने कोटा संभाग में रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। सोमवार को भी 3 अगस्त तक के लिए बारां और कोटा जिले में रेड अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में बादल जमकर बरस रहे हैं। कोटा संभाग के बारां और कोटा जिले में रिकाॅर्ड तोड़ अत्यंत भारी बारिश हुई है। शाहबाद में फिर एक बार मानों बादल फट पड़े हों। यहां 24 घंटे में 246 एमएम यानी की 10 इंच बारिश हुई। कोटा जिले के खातोली में 142 एमएम बारिश हुई है। बारां जिले के शाहबाद उपखंड ओर कोटा जिले के इटावा और दीगोद उपखंड क्षेत्र में बाढ़ आ गई। नदियां, बरसाती नाले भारी उफान पर हैं। खेत जलमग्न है। किसानों को फसलें बर्बाद होने से भारी आर्थिक नुकसान की आशंका हैं। कई गांवों में मकान ढह गए। सडकें टूट गईं। जमीन धंस गई। शाहबाद में एनएच-27 पर पहाडी पर लेंडस्लाइड हो गया। बूंदी जिले में बालापुरा गांव में मकान ढहने से 8 साल की बालिका की मौत हो गई। बाढ़ में घिरे कोटा जिले के धनवा गांव की एक गर्भवती महिला पूजा बैरवा को नाव के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं झालावाड़ जिले के भवानीमंडी में बरसाती नाले को पार करते समय सरकारी स्कूल का टीचर बह गया। जिसे तत्काल ग्रामीणों ने रस्सी फेंककर बाहर निकाला। पार्वती नदी में भारी उफान आने से पिछले चार दिनों राजस्थान और मध्यप्रदेश का संपर्क कटा हुआ है। कह सकते है कि हाड़ौती संभाग में इन दिनों मूसलाधार बारिश और बाढ़ के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हुआ हैं। बूंदी में परेशान महिलाओं ने लगाया जाम बूंदी जिले लाखेरी कस्बे में मेज नदी और बरसाती नाले भारी बारिश के चलते उफान पर रहे। लाखेरी कस्बे की लक्ष्मी विहार कोलोनी की सड़कें जलमग्न रही।कॉलोनी में बरसाती पानी जमा होने से गुस्साई महिलाओ ने एक घंटे तक जाम लगाया। हाईवे पर आई चटटाने , बाढ़ से घिरे गांव 150 लोगों की बचाई जानशााहबाद उपखंड के एसडीएम राहुल मल्हो़़़¬़़त्रा ने एनबीटी को बताया रविवार सुबह 7 से सोमवार सुबह 7 बजे तक इलाके में 246 एमएम बारिश हुई। इसके बाद सोमवार सुबह 7 बजे के बाद दोपहर तक 30 एमएम बारिश हुई। ऐसे मंे कस्बानोनेरा ओर गगरेटा गांव बाढ़ से घिर गए, कस्बानोरेा से 50 और गगरेटा गांव से 100 लोगों को रेस्क्यू करके उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वहीं रविवार रात 1 बजे शाहबाद घाटी में लैंडस्लाइड की घटना घटी। घाटी से गुजर रहे एनएच-27 पर पहाडी से पानी के तेज बहाव के साथ भारी-भरकम चटटाने टूटकर हाईवे पर आ गई। गनिमत रही उनकी चपेट में कोई नहीं आया। लेकिन वाहनों को निकलने में काफी परेशानी हुई। चटटानों को उपखंड प्रशासन हटवा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक कस्बाथाना, देवरी, शाहबाद, समरानिया इन कस्बों में अत्यंत भारी बारिश हुई हैं। बाजार, थाना, वन विभाग कार्यालय,स्कूल, सार्वजनिक निर्माण विभाग कार्यालय हर तरफ पानी दरिया के रूप में बहता दिखाई दिया। कूनो नदी नेशनल हाईवे के ब्रिज से 4 फीट नीचे बहती नजर आई। गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह 7 बजे से लेकर शनिवार सुबह 7 बजे तक 304 एमएम बारिश हुई। फिर रविवार सुबह 7 से सोमवार सुबह 7 बजे तक 246 एमएम बारिश हुई। एसडीएम ने मल्हो़त्रा ने कहा इस मानसून सत्र में अब तक 857 एमएम बारिश हो चुकी हैं। एसडीएम ने कहा हालात नियंत्रण में है। प्रशासन सतर्क हैं। बारां जिले में बारां, छबडा, छीपाबडौद, अंता कस्बों में बारिश से हालात खराब हैं। शाहबाद इलाके में पिछले 4 दिनांे रिकाॅर्ड तोड 609 एमएम बारिश हो चुकी है। गांव-गांव पानी का सैलाब, ग्रामीणों ने बचाई दो जिंदगियांकोटा जिले में भारी बारिश होने से इटावा और दीगोद उपखंड में नदियां और बरसाती नाले उफान पर हैं। गांवों के इस कारण एक दूसरे से संपर्क कटा हुआ है। खेत खलिहान, गांव के गलियारे से लेकर घराें में पानी-पानीहो रहा हैं। इटावा में रामपुरिया, श्रीपुरा, गोरधनपुरा, करवाड, बोरदा, दो दर्जन गांवों की नीचली बस्तियों में पानी भर गया। दर्जनों कच्चे मकान ढह गए। चारो ओर जलप्रलय नजर आया। इलाके लोगों का कहना है कि क्षेत्र में 40 साल बाद ऐसी बारिश हुई हैं। खातोली मंे पार्वती नदी में भारी उफान है। ऐसे में चार दिनों से राजस्थान और मध्यप्रदेश का संपर्क कटा हुआ है। कैथूदा पुलिया पर उफान होने से एक सप्ताह से इटावा-सवाईमाधोपुर के बीच संपर्क कटा हुआ है। इटावा की सूखनी नदी उफान पर है। कालीसिंध और चंबल नदियां भी उफान पर है। इधर, खातोली में करवाड और मदनपुरा गांव के पास पुलिया के पास जमीन धंस गई। मिटटी बह जाने से सडक पर डामर हवा में लटक गया। यहां तेज धार के साथ पानी बह रहा है।खातोली थाना इलाके में धनवा गांव में गर्भवती पूजा बैरवा का प्रसव पीडा हुई। लेकिन गांव बरसाती नाले के उफान के कारण खातोली सामुदायिक केंद्र से कटा हुआ था। ग्रामीणों ने उपखंड प्रशासन को सूचना दी। मौके पर मेडिकल टीम और पुलिस पहुंची। पुलिस कांस्टेबल ने 24 साल के युवक बंटी को बचाया इधर, ग्रामीणों ने नाव का इंतजाम करके गर्भवती पूजा बैरवा को सुरक्षित सडक पर पहुंया। जहां से उसे खातोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। उपखंड प्रशासन ने एसडीआरएफ टीम को भी बुला लिया था। लेकिन ग्रामीणों के द्वारा गर्मवती महिला को नाव से निकाल लेने से टीम आधे रास्ते से जिला मुख्यालय लौटी। ऐसे में ग्रामीणों जच्चा और बच्चा को बचाया। वहीं कोटा जिले के बूढादीत थाना इलाके में टाकरवाडा और झाडोल के बीच बरसाती नाले में बंटी नामक युवक फंस गया था। जो घंटो तक झाडोल नाले में बबूल के पेड की शाखाएं पकडकर अटका रहा। ग्रामीणों और पुलिस कांस्टेबल ने 24 साल के युवक बंटी को जानजोखिम में डालकर बाहर निकाला। कोटा बैराज डैम के दो गेट खोलकर 5 हजार क्यूसेक पानी की निकासीलुहावद गांव भी बाढ़ के पानी से घिरा रहा। गांव के बरसाती नाले की पुलिया टूट जाने से कई गांवों का संपर्क नहीं हो पा रहा है। दीगोद क्षेत्र में मारवाडा चैकी पर भरी उफान आने से कोटा सुल्तानपुर मार्ग बाधित रहा। हाड़ौती मंे बूंदी जिले में तेज बारिश हुई हैं। भैरू बांध लबालब हो गया, तो झालावाड़ में कालीखाड बांध भी लबालब हो गया हैं। कोटा में शहर में भी तेज और हल्की बारिश का दौर रविवार से लेकर सोमवार शाम तक रहा। कोटा बैराज डैम के दो गेट खोलकर 5 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। शहर के नीचले इलाकों में पानी सैलाब की तरह नजर आया। सोमवार को रावतभाटा मार्ग स्थित डायवर्जन चैनल के नाले में पानी की तेज आवक दिखाई दी। वहीं मध्यप्रदेश में तेज बारिश होने से झालावाड जिले के कालीसिंध डैम का एक गेट खोलकर 4803 क्यूसेक पानी छोडा गया। प्रशासन की अपील, बहाव क्षेत्र की ओर जाने से बचें हाड़ौती में इस तरह मूसलाधार बारिश के होने से क्षेत्र के चाराें जिलों में बहने वाली नदियां भारी उफान पर हैं। प्रशासन ने लोगों को नदियों के बहाव क्षेत्र की ओर नहीं जाने की अपील की है। हर जिला मुख्यालय पर बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हुए हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ynjT9b
https://ift.tt/3A1b8Sx

No comments