अलवर। कैट फिशिंग और सेक्सटॉर्शन के नाम पर लोगों को ठगने वाली एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है। राजस्थान की अलवर पुलिस ने इस गैंग के 8 सदस्यों क...
अलवर। कैट फिशिंग और सेक्सटॉर्शन के नाम पर लोगों को ठगने वाली एक गैंग का पर्दाफाश हुआ है। राजस्थान की अलवर पुलिस ने इस गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। यह गैंग अब तक 15 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे चुकी है। इस गैंग ने यूएसए के टेक्सास शहर में रहने वाले एक विदेशी को भी शिकार बनाया है। पुलिस की इस कार्रवाई में गैंग के पास से 12 मोबाइल फोन मिल हैं। एक कार, एक लाख रुपए 87 हजार रुपए नकद और तीन एटीएम सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। इन लोगों ने कुछ समय पहले यूएसए के टेक्सास शहर में रहने वाले एक विदेशी को ठगा था। पीड़ित में इसकी सूचना अलवर पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और गैंग को गिरफ्तार किया। यह गैंग देश भर के सैकड़ों लोगों को अपना निशाना बना चुका है। ऑनलाइन ठगी के लिए अलवर पूरे देश विदेश में बदनाम हो चुका है। लोगों को सेक्सटॉर्शन के नाम पर ठगने वाले एक गैंग के 8 सदस्यों को अलवर के शिवाजी पार्क और अरावली विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें दौसा के रहने वाले साजिद, राशिद, अशफाक उर्फ कुन्ना, कमरुद्दीन, सैफअली, अकरम खान और मोइन खान शामिल हैं। एक अन्य सदस्य जयपुर से मोइन खान भी है। पुलिस ने बताया कि देशभर के सैकड़ों लोगों को यह लोग ठग चुके हैं। पुलिस पूछताछ में इन से कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि कैट फिशिंग और सेक्सटॉर्शन के मामले मेवात क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे हैं। यह लोग नए मोबाइल सॉफ्टवेयर के माध्यम से लड़की बनकर लोगों से बात करते हैं। उनको अपनी बातों के जाल में फंसा कर उनसे अश्लील कॉल और न्यूड वीडियो कॉल करते हैं। जिसके बाद उनकी फोटो और वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करते हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3CkhFtQ
https://ift.tt/3Cf64fs
No comments