दौसा। दौसा सहित प्रदेश के 6 जिलों में पंचायत चुनाव का पहले चरण का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। लोकतंत्र के इस महापर्व को देखते हुए प्रशासन न...

दौसा। दौसा सहित प्रदेश के 6 जिलों में पंचायत चुनाव का पहले चरण का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। लोकतंत्र के इस महापर्व को देखते हुए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है । वहीं प्रत्याशी भी चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपनी पूरी ताकत झोंकते हुए नजर आए। उल्लेखनीय है कि 11 पंचायत समितियों वाले दौसा जिले में पहले चरण में तीन पंचायत समितियों में मतदान होगा। पहले चरण के मतदान इन क्षेत्रों में होंगेपहले चरण में महवा, सिकराय और बैजूपाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के 459 मतदान केंद्रों पर 26 अगस्त को वोटिंग होगी। पहले चरण के मतदान के लिए 26 अगस्त यानि कल पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पोलिंग पार्टियों को बसों के माध्यम से रवाना किया जाएगा। ऐसे में पीजी कॉलेज में बड़ी संख्या में बसों की व्यवस्था कर दी गई है । साथ ही पोलिंग पार्टियों को रवाना करने से पहले अंतिम प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके लिए पीजी कॉलेज मैदान में टैंट और कुर्सियों की व्यवस्था कर दी गई है। काफी बड़े क्षेत्र में टेंट लगाया गया है ताकि अलग-अलग पंचायत समिति क्षेत्र की पोलिंग पार्टी अलग-अलग जगह प्रशिक्षण ले सके। साथ ही सुलभता से अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो सके । जिला निर्वाचन अधिकारी ने की जोनल मजिस्ट्रेट के साथ मीटिंगइधर पंचायत चुनाव को देखते हुए आज जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष समारिया ने जिला परिषद में जोनल मजिस्ट्रेट की भी मीटिंग ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देकर फील्ड में रवाना किया। सामरिया ने बताया कि चुनावी से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। साथ ही सभी जरूरी बातों पर छ्यान दिया जा रहा है। पंचायत चुनाव को लेकर एसपी ने दिया टिप्सपंचायत चुनाव के पहले चरण 2 दिन का समय बचा है । ऐसे में आज दौसा के पुलिस लाइन से मोबाइल पार्टियों को रवाना किया गया। इस दौरान पुलिस के जवानों को ट्रेनिंग देकर एसपी अनिल बेनीवाल ने फील्ड में भेजा। इस दौरान उन्होंने पुलिस कर्मियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी पुलिसकर्मी राजनीतिक दलों की बातें नहीं करें और किसी प्रत्याशी के जीतने और हारने की चर्चा नहीं करें। पुलिसकर्मियों को किया पाबंदसाथ ही किसी भी प्रकार का वीडियो पुलिस कर्मियों का वायरल नहीं होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने किसी रिश्तेदार के यहां जाने नहीं जाने के लिए भी पुलिसकर्मियों को पाबंद किया। इसके अलावा शराब सहित अन्य दुर्व्यसनों से पूरी तरह दूर रहकर मुस्तैदी से ड्यूटी करने के लिए पाबंद किया। गौरतलब है कि दौसा जिले के महुआ, सिकराय व बैजूपाड़ा पंचायत समिति क्षेत्रों में 26 अगस्त को मतदान होगा। इसके लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना होंगे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3gvXRu2
https://ift.tt/3mzJY1J
No comments