Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Rajasthan: मुफ्त स्कूटी लेने वाली छात्रा का सवाल, पेट्रोल कहां से लाएंगे? इलेक्ट्रिक बाइक ही दे देते

प्रमोद तिवारीभीलवाड़ा। पेट्रोल के बेइंतहा बढ़ते दामों के दर्द ने अब खुशियों की रफ्तार भी धीमी कर दी है। ऐसा ही शुक्रवार को राजस्थान के भील...

प्रमोद तिवारीभीलवाड़ा। पेट्रोल के बेइंतहा बढ़ते दामों के दर्द ने अब खुशियों की रफ्तार भी धीमी कर दी है। ऐसा ही शुक्रवार को राजस्थान के भीलवाड़ा में देखने को मिला। मौका था मेधावी छात्राओं को राज्य सरकार की ओर से मुफ्त स्कूटी वितरण का। घर से स्कूल आने जाने के लिए दी जा रही थी। तभी एक छात्रा बोली पेट्रोल तो बहुत महंगा हो गया है,स्कूटी चलाना बहुत खर्चिला होगा। क्यों न सरकार इलैक्ट्रिक स्कूटर ही दे देती। छात्राओं के आरे से इस सवाल ने मानो उनके इनाम में मिली स्कूटी की खुशी कुछ कम कर दी हो। भीलवाड़ा जिले में ऐसी 96 मेधावी छात्राओं में से सांकेतिक रूप से 6 छात्राओं को यह स्कूटी दी गई थी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं क्लास में 96 प्रतिशत अंक लाने पर मांडलगढ़ उपखंड के फलासिया गांव की बेटी कृष्णा कुमारी तेली को स्कूटी दी गई। भीलवाड़ा कलेक्ट्रेट में एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुफ्त स्कूटी वितरित की। इस कार्यक्रम में भीलवाड़ा के जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते मांडल से कांग्रेस विधायक पूर्व मंत्री रामलाल जाट और पूर्व विधायक विवेक धाकड़ भी शामिल हुए थे। अभी मांडलगढ़ के राजकीय शिवचरण माथुर महाविद्यालय की बीए फाइनल ईयर की छात्रा कृष्णा कुमारी तेली ने सवाल किया। कॉलेज से मेरा घर 8 किलोमीटर से अधिक पड़ता है। 8 किलोमीटर आना और जाना, कुल 16 किलोमीटर हो जाता है। ऐसे में स्कूटी का पेट्रोल भरवाना हमारे लिए परेशानी का काम है। क्यों नहीं हमें इलेक्ट्रिक बाइक दी जाती? कृष्णा को स्कूटी तो मिली मगर पेट्रोल के बढ़ते दामों ने मानो उसकी खुशियों को कम कर दिया हो। राज्य सरकार की इन मेधावी छात्राओं के लिए स्कूटी वितरण की काली बाई भील मेधावी छात्राएं स्कूटी वितरण की योजना है। जिसके तहत हर साल यह मुफ्त स्कूटी दी जाती है। पेट्रोल के दामों के दर्द पर जब कांग्रेस के विधायक और पूर्व मंत्री रामलाल जाट से सवाल किया तो उन्होंने भी जवाब दिया। उन्होंने कहा, पेट्रोल के दाम भारत सरकार के अधीन है, मगर उन्होंने माना कि राज्य सरकार आने वाले वर्षों में पेट्रोल के स्थान पर इलैक्ट्रिक बाइक इन मेधावी छात्राओं को देने पर विचार करेगी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3yws7vV
https://ift.tt/3Ah0eIC

No comments