बेंगलुरु कर्नाटक के बेलागवी में एसआई परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा करने के आरोप में दो उम्मीदवार गिरफ्तार कर लिए गए। दोनों आरोपी चयन प्रक्र...

बेंगलुरु कर्नाटक के बेलागवी में एसआई परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा करने के आरोप में दो उम्मीदवार गिरफ्तार कर लिए गए। दोनों आरोपी चयन प्रक्रिया के दौरान अपनी हाइट बढ़ाने के लिए विग और नकली बाल इस्तेमाल करके आंख में धूल झोंकने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि जांच के दौरान उनका फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। दोनों के खिलाफ के केस दर्ज कर लिया गया। जागानूर गांव के बालेश सनप्पा दुराडुंडी ने सेलेक्शन के दौरान अपनी हाइट बढ़ाकर दिखाने के लिए पॉलिस्टरीन पीस से भरी विग का इस्तेमाल किया। हालांकि उनकी चोरी पकड़ी गई और पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह कबूल किया। हाइट बढ़ाने के लिए लगाए नकली बाल इसी तरह की कोशिश कुलगोड गांव के उमेश एन ने भी कोशिश की। उन्होंने भी अपनी हाइट बढ़ाने के लिए आर्टिफिशल बाल जोड़कर दिखाए। उनके खिलाफ भी केस दर्ज हुआ है। थर्माकोल चिपकाकर पहन ली विग दोनों ने लंबाई बढ़ाने के लिए अपने सिर पर थर्माकोल चिपकाकर उसके ऊपर विग पहन ली। बेलागवी की ग्रामीण और मार्केट पुलिस थानों में धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। बालेश माछे गांव में केएसआरपी सेकंड बटालियन पर फिजिकल टेस्ट के दौरान पकड़ गए जबकि उमेश को डीएआर ग्राउंड से गिरफ्तार किया गया। फिजिकल टेस्ट के दौरान सामने आई असलियत डीसीपी (लॉ ऐंड ऑर्डर) विक्रम आम्टे ने बताया कि दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 511 के तहत केस दर्ज हुआ। सूत्रों के मुताबिक, फिजिकल एग्जाम के दौरान कैंडिडेट की हाइट चेक करते वक्त बालेश और उमेश विग पहने देखे गए जो कि साफ नजर आ रहा था। टाइम्स ऑफ इंडिया से मिले इनपुट के साथ
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3iJhLTO
https://ift.tt/3AHUhEN
No comments