पटना बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने डेहरी-ऑन-सोन के निलंबित एसडीओ सुनील कुमार सिंह के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले म...

पटना बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने डेहरी-ऑन-सोन के निलंबित एसडीओ सुनील कुमार सिंह के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की है। जानकारी के मुताबिक, इस कार्रवाई में जांच टीम ने करीब 1.4 करोड़ की संपत्ति का पता लगाया है। ईओयू की टीम ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सुनील सिंह के पैतृक घर, बोरिंग रोड स्थित उनके निजी फ्लैट में छापेमारी की। इसके साथ ही पालीगंज में सीडीपीओ पद पर तैनात उनकी पत्नी के सरकारी क्वार्टर और ऑफिस में भी छापेमारी की गई। निलंबित अधिकारी के कई ठिकानों पर छापेमारीबिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुनील कुमार सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति को लेकर 11 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्रारंभिक जांच में उनके पास से 1.4 करोड़ रुपये की आय से अधिक संपत्ति पाई गई। अधिकारी ने कहा, 'इन संपत्तियों की डिटेल्स उनके आईटी रिटर्न और राज्य सरकार को दी गई जानकारी में नहीं था। अधिकारी ने बताया कि सुनील सिंह ने मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश और दूसरे राज्यों में जमीन और फ्लैट में निवेश किया था। जांच टीम के अधिकारी ने बताया क्यों की गई कार्रवाईEOU के वरिष्ठ अधिकारी ने आगे कहा कि इन स्थानों से सभी नकदी, जेवर और अन्य चल संपत्तियां हटा दी गईं क्योंकि यह पब्लिक डोमेन में था। ईओयू रेत तस्करों के साथ संबंध रखने वाले दागी अधिकारियों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के लिए प्रारंभिक जांच कर रहा है। उन्होंने कहा कि पालीगंज में सुनील सिंह की पत्नी के आधिकारिक आवास से कुछ दस्तावेज जब्त किए गए हैं। उसकी पत्नी अभी एफआईआर में आरोपी नहीं हैं, लेकिन आगे की जांच के बाद उनका नाम शामिल किया जा सकता है। बालू तस्करी मामले में EOU ने की बड़ी कार्रवाई रेत तस्करी प्रकरण में ईओयू की यह पहली कानूनी कार्रवाई है जिसमें उसने इंटरनल इन्क्वायरी की थी। इसमें कम से कम 45 सरकारी अधिकारियों की संलिप्तता पाई थी। बालू तस्करी के खिलाफ कार्रवाई में 60 से अधिक अधिकारियों को फील्ड पोस्टिंग से हटाया गया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3seFpL0
https://ift.tt/3g3fHV0
No comments