Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

स्वतंत्रता दिवस पर UP 112 की शानदार पहल, दूसरों का 'सहारा' बनने वाले 75 लोगों को किया सम्मानित

लखनऊ देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर यूपी 112 ने प्रदेश के 75 जागरूक नागरिकों को सम्मानित किया है। जिनका सम्मान किया गया है ये वे लोग हैं ...

लखनऊदेश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर यूपी 112 ने प्रदेश के 75 जागरूक नागरिकों को सम्मानित किया है। जिनका सम्मान किया गया है ये वे लोग हैं जिन्होंने किसी बेसहारा की जान-माल की हिफाजत के लिए समय रहते 'यूपी-112' को कॉल किया और मदद का जरिया बने। ऐसे 75 'थर्ड पार्टी कॉलर्स' को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 112 उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अशोक कुमार सिंह की तरफ से प्रशस्ति पत्र और पुलिस रिस्पॉन्स वीइकल का मॉडल दिया गया। बुजुर्ग महिला तक मदद पहुंचाने पर हुआ सम्मान रविवार को इन लोगों को उनके जिले में पुलिस अधिकारियों ने सम्मानित किया। लखीमपुर-खीरी के अंकित मिश्रा भी यूपी 112 की ओर से सम्मान पाने वाले इन 75 लोगों में से एक हैं। अंकित ने इसी साल 12 जनवरी को ठंड से ठिठुरती बुजुर्ग महिला के बारे में यूपी 112 को कॉल करके बताया। अंकित के ट्वीट पर यूपी 112 ने तुरंत बुजुर्ग महिला तक सहायता पहुंचाई, उन्हें खाना खिलाया और सुरक्षित नजदीकी रैन बसेरे में पहुंचा दिया। अंकित के इसी ट्वीट को लेकर यूपी 112 ने अब उन्हें सम्मानित किया है। 'दूसरों की मदद के लिए सम्मानित करने पर बाकी लोगों को प्रेरणा मिलेगी' अंकित ने एनबीटी ऑनलाइन से बातचीत में कहा, 'मैंने एक जरूरतमंद बुजुर्ग महिला को देखकर पुलिस को कॉल की और बस अपना फर्ज निभाया था। इस एक कॉल से जरूरतमंद महिला को तुरंत मदद मिल गई। मुझे उम्मीद नहीं थी कि पुलिस एक दिन इसी कॉल के लिए मुझे सम्मानित करेगी। मैं यह सम्मान पाकर अभिभूत हूं। प्रदेशभर में लोगों का इस तरह सम्मान होने से बाकी लोगों को दूसरों की मदद के लिए आगे आने की प्रेरणा मिलेगी।' दूसरों की मदद करने वाले 75 लोगों का हुआ सम्मान इसी तरह नोएडा के रहने वाले प्रवीण ने 22 मई को एक महिला के नहर में डूबने की सूचना को दी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पीआरवी ने कार्रवाई की और महिला को बचा लिया। बलरामपुर के पिंटू ने 15 जून को एक गर्भवती महिला के बीमार पड़े होने की सूचना UP 112 को दी थी, जिसपर PRV ने मौके पर पहुंचकर गर्भवती महिला तक मदद पहुंचाई। UP 112 ने ऐसे 75 नागरिकों का सम्मान किया है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/37ZhNB3
https://ift.tt/3AN4CPF

No comments