नई दिल्ली केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के छोटे भाई सौमेंदु अधिकारी को जेड केटगरी का सशस्त्र स...

नई दिल्ली केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के छोटे भाई सौमेंदु अधिकारी को जेड केटगरी का सशस्त्र सुरक्षा कवर प्रदान करने को मंजूरी दे दी है। अफसरों ने गुरुवार को बताया कि ग्रेटर कूच बिहार पीपल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) के नेता अनंत महाराज को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। महाराज की राजबांग्शी समुदाय में खासी लोकप्रियता है। अफसरों ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दोनों नेताओं को सशस्त्र वीआईपी सुरक्षा कवर को मंजूरी दी है और सीआरपीएफ को उनकी सुरक्षा का जिम्मा संभालने को कहा है। अफसरों ने बताया कि केंद्रीय खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों ने सिफारिश की है कि उन दोनों नेताओं को उचित सुरक्षा की जरूरत है, इसलिए उन्हें सुरक्षा कवर मुहैया कराया गया है। सौमेंदु अधिकारी जनवरी में बीजेपी में शामिल हुए थे। इससे पहले उनके भाई सुवेंदु अधिकारी ने टीएमसी का साथ छोड़ भगवा दल का दामन थाम लिया था। सुवेंदु अधिकारी को पहले ही मिली थी जेड प्लस सुरक्षा सुवेंदु अधिकारी ने मार्च-अप्रैल में हुए विधानसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट से कांटे के मुकाबले में शिकस्त दी थी। उन्होंने जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ के 20-22 कमांडो लगे रहते हैं। वहीं, महाराज को बीजेपी का करीबी माना जाता है। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में और इस साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी का समर्थन किया था। भगवा दल ने कूच बिहार जिले में छह विधानसभा सीटों पर फतह हासिल की है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3sfIT02
https://ift.tt/3sjq4sH
No comments