Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

नोएडा अथॉरिटी का बड़ा फैसला, 10 महीने बाद फिर शुरू होगा चिल्ला एलिवेटेड का निर्माण

नोएडा मयूर विहार से महामाया फ्लाईओवर तक बनने वाले 5.96 किलोमीटर लंबे चिल्ला एलिवेटेड प्रॉजेक्ट का काम नोएडा अथॉरिटी फिर से शुरू कराएगी। ब...

नोएडा मयूर विहार से महामाया फ्लाईओवर तक बनने वाले 5.96 किलोमीटर लंबे चिल्ला एलिवेटेड प्रॉजेक्ट का काम नोएडा अथॉरिटी फिर से शुरू कराएगी। बोर्ड बैठके के मिनट्स प्रमाणित होने के साथ ही इंजीनियरिंग विभाग अगले दो हफ्ते में काम शुरू करवाएगा। प्रॉजेक्ट में काम पीडब्ल्यूडी से धनराशि न मिलने के चलते बंद हुआ था। अब अथॉरिटी काम को अपने बजट से शुरू करवाएगी। माना जा रहा है कि अक्टूबर में काम शुरू हो जाएगा। इसका काम अथॉरिटी ने जून 2020 में शुरू करवाया था। दिसंबर के पहले सप्ताह में बोर्ड के निर्णय से बजट रुकने पर काम बंद हो गया था। नोएडा अथॉरिटी देगी 50% धनराशि 605 करोड़ रुपये के इस प्रॉजेक्ट में सरकार और नोएडा अथॉरिटी को 50-50 प्रतिशत लागत देनी है। नोएडा अथॉरिटी करीब 73 करोड़ रुपये दे चुकी है और बाकी के 302 करोड़ रुपये शासन से पीडब्ल्यूडी को देने थे लेकिन बजट जारी नहीं हुआ। इसके बाद अथॉरिटी ने 3 दिसंबर को हुई बैठक में बोर्ड को इस बारे अवगत कराया और अपनी धनराशि भी रोक दी थी। 7 साल पुराना है यह प्रॉजेक्ट सेक्टर 15, 16 से लेकर 18, फिल्म सिटी एरिया की जरूरत के हिसाब से यह प्रॉजेक्ट 7 साल पहले तैयार हुआ था। नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों ने बोर्ड को बताया है कि शहर के ट्रैफिक और दिल्ली से सीधी कनेक्टिविटी के लिए यह महत्वपूर्ण प्रॉजेक्ट है। मौके पर हो चुका है इतना काम मयूर विहार फ्लाईओवर से महामाया तक शहादरा ड्रेन के साथ इस एलिवेटेड रोड को बनाया जाना है। यह एलिवेटेड रोड 6 लेन का होगा। इसके बनने के बाद सेक्टर 14 ए, 15 ए और फिल्म सिटी के सामने एक्सप्रेसवे का जाम दूर होगा। इस पर दिल्ली बॉर्डर मयूर विहार की तरफ से आने वाला ट्रैफिक सीधे महामाया फ्लाईओवर तक निकल जाएगा। आगे एक्सप्रेसवे से सीधे ग्रेटर नोएडा, सेक्टर 37 और कालिंदी कुंज व फरीदाबाद की तरफ निकल सकेगा। डीएनडी किनारे लगेगा प्रदेश का पहला एंटी स्मॉग टावर शहर की हवा की सेहत सुधारने के लिए पहला एयर पलूशन कंट्रोल टावर लगाने की मंजूरी भी नोएडा अथॉरिटी के बोर्ड बैठक में दी गई। यह टावर सेक्टर 16 ए फिल्म सिटी के पास डीएनडी एक्सप्रेसवे पर ग्रीन बेल्ट में लगाया जाना है। टावर लगाने का पूरा खर्च सीएसआर के तहत नवरत्न कंपनी भेल देगी। नोएडा अथॉरिटी को प्रतिवर्ष इस टावर के संचालन पर होने वाला 50 प्रतिशत खर्च देना होगा। यह धनराशि अधिकतम 18.50 लाख रुपये होगी। टावर का प्लांट भेल हरिद्वार में बनवा रही है। यह टावर एक किलोमीटर की परिधि में हवा की गुणवत्ता सुधारेगा। इस लिहाज से सेक्टर 16, 16 ए, 16 बी, 17 ए, 18, डीएनडी और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे की हवा में प्रदूषण घटेगा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3i7zwvh
https://ift.tt/3ENGkbf

No comments