फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के में भर्ती होने के लिए 4 घंटे तक इंतजार करने के बाद 5 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया। वह तेज बुखार और प्लेटलेट्स म...

फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश के में भर्ती होने के लिए 4 घंटे तक इंतजार करने के बाद 5 साल की बच्ची ने दम तोड़ दिया। वह तेज बुखार और प्लेटलेट्स में कमी की शिकायत के बाद अस्पताल में आई थी। यह लक्षण डेंगू बीमारी के हैं, जिसकी वजह से जिले में 120 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं अस्पताल ने मौत के संबंध में कोई भी औपचारिक शिकायत नहीं मिलने की बात कही है। बच्ची के पिता अजित गुप्ता ने कहा, 'हमने सुबह 8 बजे के करीब उसे अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के स्टाफ को बच्ची की स्थिति के बारे में बताने के बावजूद भी किसी तरह का रिस्पॉन्स नहीं मिला। हमने 4 घंटे तक भर्ती कराने के लिए इंतजार किया। उसने मेरे सामने ही दम तोड़ दिया। समय से इलाज मिलने पर वह बच सकती थी।' फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज के चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर हंसराज सिंह ने कहा, 'इलाज के लिए इंतजार करने के बाद मरीज की मौत से जुड़ी कोई शिकायत हमें नहीं मिली है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर हम बेड की संख्या को भी बढ़ा रहे हैं।' अस्पताल में अभी 650 बेड हैं। सीएमओ दिनेश प्रेमी के अनुसार जिले में 64 कैंपों में 4800 लोगों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने फिरोजाबाद में डेंगू के कम से कम 500 केस होने की बात कही है। इसके साथ ही , लेप्टोपायरोसिस, टाइफस के कुछ केस भी सामने आए हैं। सूत्रों के अनुसार फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में 18 बेड की इमर्जेंसी वॉर्ड है, जिसमें 34 गंभीर मरीज हैं। डेंगू के मरीजों में दो तिहाई बच्चे हैं। हॉस्पिटल में कम पड़ती जगह से बच्चों के मरने के कई केस सामने आए हैं। नेत्रपाल सिंह नामक शख्स की 10 वर्षीय बच्ची को अस्पताल में बेड नहीं मिला। इसके बाद फिरोजाबाद से आगरा ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। वहीं श्यामवीर का कहना है कि अस्पताल की कागजी कार्रवाई में ही समय लग गया कि 5 महीने के बच्चे की मौत हो गई।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3CbcQBU
https://ift.tt/3zk2nm9
No comments