Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

नोएडा में आम्रपाली के प्रॉजेक्ट्स में 1800 बायर्स गुमनाम, कौन हैं ये, सामने आएगी लिस्ट

नोएडा आम्रपाली के नोएडा स्थित प्रॉजेक्टों में सामने न आने वाले 1800 फ्लैट बायर्स की लिस्ट संशोधन के बाद फाइनल कर ली गई है। इसे गुरुवार शाम...

नोएडाआम्रपाली के नोएडा स्थित प्रॉजेक्टों में सामने न आने वाले 1800 फ्लैट बायर्स की लिस्ट संशोधन के बाद फाइनल कर ली गई है। इसे गुरुवार शाम तक या शुक्रवार तक सार्वजनिक कर दिया जाएगा। इस लिस्ट में केवल नोएडा के प्रॉजेक्टों के बायर्स हैं। वहीं, ग्रेटर नोएडा के प्रॉजेक्टों के ऐसे बायर्स की लिस्ट अगले सप्ताह सार्वजनिक की जाएगी। लिस्ट सार्वजनिक होने की तारीख से केवल अगले 15 दिन तक जो लोग फ्लैट के दावेदार के रूप में सामने आएंगे, उनके आवेदन को रेकॉर्ड में शामिल किया जाएगा। जिन फ्लैटों के दावेदार सामने नहीं आएंगे, उन्हें कैंसल कर दिया जाएगा। कैंसल किए जाने वाले फ्लैटों को कोर्ट रिसीवर के निर्देशन में नए सिरे से स्कीम निकालकर बेचा जाएगा। कोर्ट रिसीवर ने 9538 फ्लैटों की दी थी लिस्ट बता दें कि अगस्त में कोर्ट रिसीवर ने 9538 ऐसे फ्लैटों की लिस्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी थी, जिनके दावेदार कस्टमर डेटा नहीं भर रहे हैं। फ्लैट बुकिंग के नाम पर कुछ पैसे जमा हैं, लेकिन न तो बकाया जमा कर रहे हैं और न ही फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए वेरिफिकेशन कराने आ रहे हैं। लिस्ट में नोएडा के 1800 बायर्स ये लोग कौन हैं, ऑरिजनल फ्लैट खरीददार हैं भी या केवल डमी नाम रेकार्ड में दर्ज है, आदि कई संशय बने हुए हैं। लिस्ट में कुछ संशोधन किए गए हैं। अब पहली लिस्ट सार्वजनिक होने जा रही है, जिसमें केवल नोएडा के 1800 बायर्स की लिस्ट है। फ्लैट बायर का नाम और फ्लैट का नंबर इस लिस्ट में है। दावेदारी के लिए केवल 15 दिन इस लिस्ट में अपका नाम और फ्लैट नंबर है तो दावेदारी करने के लिए आपको बकाया जमा करना होगा। संबंधित दस्तावेज लेकर सेक्टर-76 स्थित एनबीसीसी के कार्यालय में जाकर कोर्ट रिसीवर की टीम से मिलना होगा और अपनी दावेदारी के लिए आवेदन देना होगा। अन्यथा अगले 15 दिन में आपका फ्लैट निरस्त कर दिया जाएगा। यह शर्त प्रमुखता से लिस्ट सार्वजनिक होने की शर्तों में शामिल की गई है। ऐसे करें संपर्क - 9772902548, 97729074414 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं। -लिस्ट में यूको बैंक की डीटेल दी गई है जिसपर बकाया पेमेंट करना है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3tr4Yci
https://ift.tt/3BTB17P

No comments