Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

कर्नाटक में 500 साल पुराने मठ का महंत बना 13 साल का लड़का, जानें कौन

तुमकुरु कर्नाटक के तुमकुर जिले के चिक्कनायकनहल्ली तालुक में कुप्पुरु गड्डुगे संस्थान का मठ है। इस मठ के प्रमुख यतीश्वर शिवाचार्य स्वामी क...

तुमकुरु कर्नाटक के तुमकुर जिले के चिक्कनायकनहल्ली तालुक में कुप्पुरु गड्डुगे संस्थान का मठ है। इस मठ के प्रमुख यतीश्वर शिवाचार्य स्वामी का निधन शनिवार को हो गया था। उनके उत्तराधिकारी के रूप में रविवार को 13 वर्षीय लड़के को चुना गया। कानून और संसदीय मामलों के मंत्री जेसी मधुस्वामी ने कहा कि उत्तराधिकार महंत की इच्छा के अनुसार हुआ है। उनकी इच्छा थी कि उनका भतीजा ही उनके बाद मठ का मठाधीश बनेगा। उन्होंने बताया कि यह वीरशैव मठ 500 साल पुराना है। पढ़ाई के साथ निभाएंगे दायित्व मठ के नए महंत तेजस हासन जिले के कामसमुद्रा के एक निजी स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ रहे हैं। कुप्पुरु गड्डुगे मठ के पुजारी बीआर गिरीश ने टीओआई को बताया, 'तेजस देवारू मठ के नए महंत के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे और अपनी शिक्षा भी जारी रखेंगे।' सहमति से बनाया गया महंत तेजस मठ में रहने वाले महेश और कंठमणि की छोटी संतान हैं। मठ के अधिकारियों और परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि लड़के ने जिम्मेदारी लेने के लिए सहमति व्यक्त की। दिल का दौरा पड़ने से महंत का निधन यतीश्वर शिवाचार्य स्वामी को तुमकुरु के सिद्धगंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह कोविड-19 पॉजिटिव मिले थे। शनिवार की रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। कुप्पुरु गड्डुगे मठ के मुखिया पिछले 500 वर्षों से एक ही परिवार से हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3EUXF24
https://ift.tt/39KI72k

No comments