Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बिहार पंचायत चुनाव: पहले दिन 500 से ज्यादा कैंडिडेट्स ने किया नामांकन, 31 ने किया ऑनलाइन तो इतने ऑफलाइन नॉमिनेशन

पटना (Bihar panchayat Elections 2021) में पहले फेज के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन यानी दो सितंबर को 565 नॉमि...

पटना (Bihar panchayat Elections 2021) में पहले फेज के लिए नामांकन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई। पहले दिन यानी दो सितंबर को 565 नॉमिनेशन पेपर दाखिल किए गए। इनमें 31 कैंडिडेट्स ने ऑनलाइन नामांकन किया है। पहले फेज के लिए 24 सितंबर को वोटिंग होगी। इस चरण के लिए 8 सितंबर तक नॉमिनेशन पेपर ( Nomination Update) भरा जा सकता है। नामांकन पत्रों की जांच 11 सितंबर तक होगी। वहीं, 13 सितंबर तक नामांकन पत्र वापस लिया जा सकता है। पहले फेज में 10 जिलों के इन 12 प्रखंड में वोटिंगपंचायत चुनाव के पहले फेज यानी 24 सितंबर को सूबे के 10 जिलों के 12 प्रखंड में वोटिंग होगी। इसमें रोहतास के दावथ और संझौली, कैमूर के कुदरा, गया के बेलागंज और खिजरसराय में मतदान है। नवादा जिले के गोविंदपुर, औरंगाबाद के औरंगाबाद, जहानाबाद के काको, अरवल के सोनभद्र-बंशी-सूर्यपुर, मुंगेर के तारापुर, जमुई के सिकंदरा और बांका के धोरैया प्रखंड में मतदान होगा। मुखिया पद के लिए 69 नॉमिनेशनइस बार पंचायत चुनाव की गाइडलाइंस में काफी कुछ बदलाव किया गया है। नॉमिनेशन प्रक्रिया में भी कई नए नियम ऐड किए गए हैं। कोरोना संकट को देखते हुए इस बार ऑनलाइन नॉमिनेशन की सुविधा दी गई है। जानकारी के मुताबिक, नामांकन के लिए पहले दिन 31 कैंडिडेट्स ने ऑनलाइन आवेदन किया है। मुखिया पद के लिए कुल 69 नॉमिनेशन फाइल किया गया है। सबसे ज्यादा ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 354 नॉमिनेशनग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए सबसे ज्यादा 354 नॉमिनेशन किए गए हैं। मुखिया पद के लिए 69, पंचायत समिति के लिए 43, सरपंच के लिए 24, जिला परिषद सदस्य के 8 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। पंचायत चुनाव में रिजल्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। हर फेज की वोटिंग के एक दिन बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी। यानी वोटिंग के करीब 48 घंटे के बाद ये स्पष्ट हो जाएगा किसने बाजी मारी है। पंचायत चुनाव में पहली बार EVM से वोटिंग पहली बार है जब बिहार पंचायत चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल हो रहा है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक, 6 पदों पर होने वाले पंचायत चुनाव में सरपंच और पंच के पदों पर बैलेट पेपर के जरिए चुनाव कराया जाएगा। 4 पद जिनमें मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए ईवीएम से मतदान कराया जाएगा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3BBi5L0
https://ift.tt/3DM3YUS

No comments