नोएडा मिलावटी शराब की ब्रिकी पर नोएडा जिला प्रशासन प्रशासन अलर्ट हो गया है। आबकारी विभाग ने एडवाइजरी जारी कर अवैध अड्डों से शराब खरीद कर ...

नोएडा मिलावटी शराब की ब्रिकी पर नोएडा जिला प्रशासन प्रशासन अलर्ट हो गया है। आबकारी विभाग ने एडवाइजरी जारी कर अवैध अड्डों से शराब खरीद कर सेवन न करने की अपील की है। मिलावटी शराब जानलेवा हो सकती है। साथ ही तस्करों के बारे में गोपनीय जानकारी देने के लिए अधिकारियों के नंबर भी जारी किए गए हैं। बता दें कि पिछले महीने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-2 में मिलावटी शराब बनाने की एक फैक्टरी पकड़ी गई थी। अवैध रूप से बनाई गई शराब की बिक्री क्षेत्र के मकौड़ा गांव स्थित एक ठेके पर की जा रही थी। विभाग की कार्यशैली पर उठे सवाल तो जागे आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जिला प्रशासन और अधिक सतर्क हो गया है। पिछले महीने ही कस्बा जेवर के रहने वाले तीन युवकों की कूड़े के ढेर में मिली देसी शराब पीने से मौत हो गई थी। इससे आबकारी विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। अंकुश लगाने के सख्त निर्देश विभाग की किरकिरी होती देख उच्चाधिकारियों ने सर्कल के अधिकारियों को अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश दिए हैं। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि अवैध अड्डों पर बिकने वाली शराब के सेवन से जन सामान्य को बचाने के उद्देश्य से विभाग निरंतर रूप से कार्रवाई कर रहा है। प्रशासन ने जारी की अडवाइजरी प्रशासन ने अडवाइजरी जारी कर जन सामान्य का आह्वान किया है कि अवैध अड्डों से खरीद कर शराब का सेवन न करें। अवैध अड्डों पर बिकने वाली शराब मिथाइल अल्कोहल हो सकती है, जो एक घातक विष है। इसका सेवन करने से आंखों की रोशनी भी जा सकती है। मृत्यु भी हो सकती है। इन नंबरों पर दे सकते हैं सूचना आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त तस्करों के बारे में कोई भी जानकारी दे सकता है। जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। इसके लिए अधिकारियों के मोबाइल नंबर 9454465654, 9454466423, 9454466424, 9454466425,9454466426, 9454466427, 9454466428,9454466429 जारी किए गए हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3zGXxAl
https://ift.tt/3yGghP1
No comments