पटना बिहार में बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के मामले में नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Government) के लिए अच्छी खबर है। () की एक ...

पटना बिहार में बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के मामले में नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Government) के लिए अच्छी खबर है। () की एक रिपोर्ट में प्रदेश के चार जिलों ने टॉप-5 में जगह बनाई है। ये जिले हैं- जमुई, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और शेखपुरा। 'चैंपियन ऑफ चेंज डेल्टा रैंकिंग' जुलाई 2021 में देश के टॉप-5 आकांक्षी जिलों में इन चारों जिलों जगह बनाई है। डेल्टा रैंकिंग की ओवरऑल परफॉर्मर्स में कटिहार का नाम भी टॉप-5 लिस्ट में शामिल है। ये जिला इस रैंकिंग में चौथे स्थान पर है। रिपोर्ट पर मंत्री ने किया ट्वीट, दी बधाईनीति आयोग की ओर से जारी इस रिपोर्ट को लेकर नीतीश सरकार में मंत्री संजय कुमार झा ने ट्वीट किया है। उन्होंने इस खास कामयाबी को लेकर सभी को बधाई दी है। मंत्री संजय झा ने लिखा- 'बिहार के फैनटैस्टिक-5'। जमुई, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय और शेखपुरा बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार को लेकर जारी टॉप-5 जिलों की लिस्ट में जगह बनाई है। देश के टॉप-5 आकांक्षी जिलों में ये चारों जिले शामिल हैं। नीति आयोग की जुलाई 2021 में जारी डेल्टा रैंकिंग में कटिहार टॉप-5 ओवरऑल परफॉर्मर्स की लिस्ट में चौथे स्थान पर है।' लिस्ट में कौन-कौन से जिले हैं शामिल जानिएनीति आयोग की ओर से जुलाई में जारी डेल्टा रैंकिंग की आकांक्षी जिलों की ओवरऑल लिस्ट में राजस्थान का बारण जिला टॉप पर है। इसमें यूपी का सिद्धार्थनगर दूसरे, चित्रकूट तीसरे नंबर पर हैं। फिर बिहार का कटिहार जिला है। पांचवे नंबर पर सोनभद्र जिला है। वहीं बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में कर्नाटक का यादगिर है, इसके बाद बिहार के चार जिले शामिल हैं। नीति आयोग की डेल्टा रैंकिंग में किन बातों पर होता है फोकसनीति आयोग की ओर से अलग-अलग जिलों में बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर को लेकर ये रैंकिग जारी की जाती है। इसमें स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, कौशल विकास, कृषि, जल संसाधन समेत बुनियादी क्षेत्रों में विकास पर फोकस होता है। जो भी जिले अच्छा प्रदर्शन करते हैं उन्हें इसमें शामिल किया जाता है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3BO85hz
https://ift.tt/2Ysf9Sx
No comments