Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

बिहार: गजब का समीकरण... बिना लड़े ही पंचायत चुनाव जीत गए 858 उम्मीदवार

पटना बिहार में चुनाव हों और अनोखे समीकरण न बनें, ये कैसे हो सकता है। ताजा अनोखा समाचार भी जान ही लीजिए, में साढ़े आठ सौ से ज्यादा उम्मीदव...

पटना बिहार में चुनाव हों और अनोखे समीकरण न बनें, ये कैसे हो सकता है। ताजा अनोखा समाचार भी जान ही लीजिए, में साढ़े आठ सौ से ज्यादा उम्मीदवार बगैर लड़े ही जीत का सेहरा बांध चुके हैं। वहीं 70 से ज्यादा सीटें ऐसी हैं जिन पर किसी प्रत्याशी ने ताल ही नहीं ठोका। 858 उम्मीदवार बगैर लड़े ही पंचायत चुनाव जीत गए के पहले चरण में कुल 4,985 पदों में नाम वापसी के बाद 858 उम्मीदवार निर्विरोध विजयी रहे। यानि इनके खिलाफ कोई प्रत्याशी मैदान में उतरा ही नहीं और ये बगैर चुनाव लड़े ही जीत गए। इनमें सबसे ज्यादा गया जिले के बेलागंज प्रखंड के 127 जनप्रतिनिधि हैं। पहले चरण की वोटिंग 24 सितंबर कोआपको बता दें कि पहले चरण में दस जिलों के 12 प्रखंडों की 151 पंचायतों में सभी 6 श्रेणी के पदों पर 24 सितंबर को पंचायत चुनाव की वोटिंग होगी। वहीं 26-27 सितंबर को काउंटिंग है। 13 सितंबर को नाम वापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने अंतिम आंकड़े जारी किए जिसमें ये पता चला कि 858 उम्मीदवार निर्विरोध मैदान में खड़े हैं। ये लोग जीत गए वो भी बगैर चुनाव लड़े ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 2,223 पदों में 26 पद, पंच के कुल 2.223 पदों में 830 पद, जिला परिषद सदस्य के 22 पद में एक पद और पंचायत समिति सदस्य के कुल 195 पदों से में एक पद पर उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। 72 पदों पर कोई उम्मीदवार ही नहीं ऐसा नहीं कि सिर्फ जीतने वालों का ही समीकरण बैठा है। कुछ सीटें तो ऐसी हैं जिनपर कोई उम्मीदवार खड़ा ही नहीं हुआ। बिहार पंचायच चुनाव 2021 में ग्राम कचहरी पंच के 71 और ग्राम पंचायत सदस्य के एक पद पर किसी ने उम्मीदवारी का पर्चा ही दाखिल नहीं किया है। यानि इन 72 पदों के लिए कोई उम्मीदवार ही नहीं है। जाहिर है कि इन सभी 72 पदों पर निर्वाचन विभाग को नए सिरे से चुनाव कराना होगा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2XcZNAR
https://ift.tt/3tFJclg

No comments