अर्जुन अरविंद कोटा। राजस्थान की कोटा ग्रामीण एसीबी (Rajasthan ACB Kota )की टीम ने सात साल पुराने मामले में बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने ...

अर्जुन अरविंद कोटा। राजस्थान की कोटा ग्रामीण एसीबी (Rajasthan ACB Kota )की टीम ने सात साल पुराने मामले में बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने रावतभाटा रोड स्थित कोटा सरस डेयरी ( Saras Dairy) के पूर्व एमडी (MD) व लेखाकार (Accountant) को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर बड़ा गंभीर आरोप है कि इन्होंने फर्जी लाइसेंस (Fake licence) के जरिए ठेका फॉर्म को ठेका दे दिया था। एसीबी ने सरस डेयरी के पूर्व एमडी श्याम बाबू वर्मा व लेखाकार अखिलेश सक्सेना को गिरफ्तार किया। साल 2014 में 1 करोड़ की गड़बड़ ठेका फर्म के संजय माथुर को गिरफ्तार करना बाकी है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आरोपियों को कोर्ट में भी पेश किया है। कोटा ACB ग्रामीण की ASP प्रेरणा शेखावत ने बताया कि कोटा सरस डेयरी में साल 2014 में एमडी के तौर पर श्याम बाबू तैनात थे। एमडी रहते हुए श्याम बाबू ने चित्रांशु बहुउद्देशीय प्रमुख को फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए मैन पावर का ठेका दे दिया था। जिसका टर्नओवर करीब 1 करोड़ रुपए था। ब्लैक लिस्टेड फर्म को काम देते रहे एसीबी ने बताया कि आरोपियों का काम फर्म के डॉक्यूमेंट की जांच करना था। लेकिन दोनों ने फर्जी लाइसेंस को भी सही बताया। हालांकि फर्जी सर्टिफिकेट का खुलासा होने के बाद फर्म की ओर से झालावाड़ इंजीनियरिंग कॉलेज ठेके को निरस्त कर ब्लैक लिस्टेड कर दिया था। परन्तु डेयरी में फर्म को ब्लैक लिस्ट नहीं किया। फर्म का कांट्रेक्ट बढ़ाते रहे। अभियोजन स्वीकृति मिलते ही एसीबी ने किया गिरफ्तारकोटा ग्रामीण एसीबी को मामले का परिवाद मिला था। जांच के बाद दिसंबर 2018 में मुकदमा दर्ज किया था। अभियोजन स्वीकृति मिलते ही एसीबी ग्रामीण टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को पद का दुरुपयोग का दोषी माना। दोनों आरोपी पूर्व एमडी श्याम बाबू वर्मा और लेखाकार अखिलेश सक्सेना रिटायर्ड हो चुके हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3BJnQGK
https://ift.tt/3n39NaA
No comments