पटना आप बिहार (Bihar News Update) से हैं और दिल्ली में रहते हैं। मगर बिहारी व्यंजनों को बाहर में खाने के लिए तरसते हैं तो चिंता की कोई बा...

पटना आप बिहार (Bihar News Update) से हैं और दिल्ली में रहते हैं। मगर बिहारी व्यंजनों को बाहर में खाने के लिए तरसते हैं तो चिंता की कोई बात नहीं है। अब बिहार के लजीज व्यंजनों को आप घर बैठे मंगा सकते हैं। दिल्ली स्थित बिहार भवन का कैंटीन (Bihar Bhawan Canteen News) अब जोमैटो से जुड़ गया है। आप वहां से जोमैटो के जरिए बिहार के पसंदीदा व्यंजनों को ऑर्डर कर सकते हैं। इस सुविधा की शुरुआत के साथ बिहार भवन के कैंटीन से खाने की डिमांड बढ़ गई है। बिहारियों के सबसे पसंदीदा व्यंजनों में शुमार लिट्टी चोखा भी आप घर बैठे ऑनलाइन मंगा सकते हैं। जोमैटो के साथ यह सर्विस शुरू हो गई है। इसके साथ ही बिहारी फ्लेवर में चिकेन करी, भूना हुआ मटन और तिकोना पराठा भी मंगा सकते हैं। सरसों वाली स्पेशल मछली भी यहां उपलब्ध रहेगी। बिहार भवन के स्थानिक आयुक्त पलका साहनी ने ट्वीट कर कहा है कि आपको जानकारी देते हुए हमें खुशी है कि बिहार भवन का कैंटीन अब जोमैटो पर है। बिहार के बेहतरीन व्यंजन यहां उपलब्ध हैं। शानदार शेफ बिहार के पारंपरिक व्यंजन को अलग तरीके से बनाते हैं। वहीं, जोमैटो ने बिहार भवन के कुछ फेमस आइट्मस के रेट भी बताए हैं। इसमें चिकन करी के लिए आपको 195 रुपये का भुगतान करना होगा। भूना हुआ मटन और तिकोना पराठा के लिए 330 रुपये देने होंगे। सरसों वाली मछली के लिए 225 रुपये का भुगतान करना होगा। तीन पीस लिट्टी चोखा 125 रुपये में मिलेगा। सत्तू पराठा 25, दाल पराठा 25 और लच्छा पराठा 20 रुपये में मिलेगा। इसके साथ बिहार में फेमस मिठाई लौंगलता आपको 80 रुपये में मिलेगा। बालूशाही 30 रुपये में, गया का अनारस 60 रुपये में, सिलाव का खाजा 30 रुपये में और खूबी का लड्डू आपको 60 रुपये में मिलेगा। इन चीजों से अलग वहां से आप थाली भी खाने के लिए ऑर्डर कर सकते हैं। भोजपुरी शाकाहारी थाली 190 रुपये में, मक्खन मलाई दाल भात आपको 150 रुपये में, पनीर के स्पेशल आइटम्स 150 रुपये में और सीजनल सब्जियां 90 रुपये में मिलेंगी। मिल रहा है अच्छा रेस्पांस वहीं, में कार्यरत लोगों ने बताया कि जोमैटो से अनुंबध होने के बाद दिल्ली में रह रहे लोगों का शानदार रिस्पांस मिल रहा है। सात सितंबर से इसकी शुरुआत हुई और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लगातार बुकिंग मिल रही है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3EdXGOr
https://ift.tt/2XbaGUa
No comments