Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar Coronavirus : अर्से बाद बिहार की राजधानी पटना को बड़ी राहत, नहीं मिला एक भी नया कोरोना पॉजिटिव

पटना: सात ताजा मामलों के साथ, बिहार में कोविड -19 पीड़ितों का आंकड़ा बुधवार को 7,25,852 तक पहुंच गया। ये रोहतास (2), मधेपुरा (1), मुंगेर ...

पटना: सात ताजा मामलों के साथ, बिहार में कोविड -19 पीड़ितों का आंकड़ा बुधवार को 7,25,852 तक पहुंच गया। ये रोहतास (2), मधेपुरा (1), मुंगेर (1), नवादा (1), बेगूसराय (1) और सारण (1) में मिले। लेकिन इसके साथ पटना के लिए एक बड़ी राहत की खबर भी थी। पटना में नहीं मिला एक भी नया कोविड पॉजिटिव बुधवार को काफी समय बाद पटना में एक भी नया कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला। वहीं पिछले 24 घंटों में 15 मरीज कोरोना से ठीक हुए। कुल ठीक होने वाल कोविड पॉजिटिव की संख्या 7,16,128 हो गई है। वहीं बिहार में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब सिर्फ 65 एक्टिव केस हैं। बिहार में 4.62 करोड़ लोगों को लगा टीका स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार बुधवार को राज्य में कोविड के लिए 1,51,963 नमूनों का परीक्षण किया गया। इस बीच, राज्य में लाभार्थियों को दिन भर में कुल मिलाकर 1,21,014 कोविड टीकों की खुराक दी गई। बिहार में अब तक 4.62 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लगाया जा चुका है। UAE ने ढूंढी कोरोना की दवा!कोविड-19 से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन एक कारगर हथियार है लेकिन इसके पुख्ता इलाज की खोज अभी भी जारी है। लेकिन लगता है खाड़ी देश ने इस घातक वायरस की दवाई ढूंढ़ ली है। संयुक्त अरब अमीरात में कोरोना के मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं। दुनिया की नवीनतम एंटी वायरल दवाई Sotrovimab का इस्तेमाल करके लोग वायरस को मात दे रहे हैं। अबू धाबी स्वास्थ्य सेवा कंपनी (Seha) ने कहा कि उसकी दवाई ने मरीजों को इलाज के रूप में मदद की है। लोगों ने भी इसके सकारात्मक असर की जानकारी दी है। चार दिनों में मिली आईसीयू से छुट्टीयूएई निवासी 36 साल के सईद अल अमेरी ने खलीज टाइम्स से कहा कि उन्हें घर पर क्वारंटीन के दौरान तेज बुखार, सिर दर्द और शरीर में दर्द होना लगा। उन्हें तुरंत शेख खलीफा मेडिकल सिटी (SKMC) में आईसीयू में भर्ती कराया गया और Sotrovimab दी गई। सेहा ने बताया कि सईद को चार दिनों के भीतर छुट्टी दे दी गई। हालांकि इसके तुरंत बाद उनकी पत्नी और मां को गंभीर लक्षणों के बाद इलाज की जरूरत पड़ी। उन्हें भी वही दवाई दी गई और दोनों को चार दिनों के भीतर छुट्टी मिल गई।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3tLeSWy
https://ift.tt/3Elzj16

No comments