पटना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए मेगा तैयारी कर रहे हैं। पूरी सरकार 17 सितंबर को या...

पटना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को खास बनाने के लिए मेगा तैयारी कर रहे हैं। पूरी सरकार 17 सितंबर को यादगार बनाने में जुटी हुई है। वहीं, बांका से जेडीयू सांसद गिरधारी यादव ने बयान दिया है कि बिहार का विकास बीजेपी करना ही नहीं चाहती है। पीएम मोदी के जन्मदिन को खास बनाने की तैयारी चार दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को खास तौर पर मनाया जाएगा। 17 सितंबर को टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा। बड़े पैमाने पर लोगों को कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीन दी जाएगी। इससे 6 महीने में 6 करोड़ से ज्यादा टीकाकरण के अभियान में भी तेजी आएगी। जेडीयू सांसद गिरिधारी ने बीजेपी के बारे में क्या कहा? वहीं, दूसरी ओर जेडीयू और बीजेपी में बांका के सांसद के बयान से नया विवाद पैदा हो गया है। उन्होंने बीजेपी और केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगा दिया है। गिरिधारी यादव ने कहा है कि बीजेपी बिहार का विकास चाहती ही नहीं है। उसे राज्य के लोगों के वोट लेने भर से मतलब है। जेडीयू सांसद का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे आरजेडी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आरजेडी ने गिरिधारी के जरिए एनडीए पर कसा तंज जेडीयू सांसद का वीडियो शेयर करते हुए आरजेडी ने एनडीए पर सवाल उठाया है। आरजेडी ने कहा है कि 'भारत सरकार में जो हमारा सहयोगी है- भाजपा उसकी बिहार के विकास में रुचि तो है नहीं! उनकी दूसरे कामों में रुचि है, पर विकास में नहीं!- जदयू सांसद गिरिधारी यादव जी। वाह क्या गठबंधन है! कितना तालमेल है जिसके नेता स्वयं स्वीकारते हैं कि बिहार में विकास ठप है?' बीजेपी ने गिरिधारी को 'गोत्र' और 'कुल' की याद दिलाई गिरिधारी यादव के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण, शर्मनाक और दुःखद बयान है। जिनको बिहार का विकास और इस विकास में केंद्र की एनडीए सरकार की भूमिका नहीं दिखाई दे, उनको क्या कहेंगे। ऐसे व्यक्ति को आरजेडी के अपने पुराने दिनों के हैंगओवर से बाहर निकलना चाहिए। साथ ही ऐसे बयानवीरों को पुराने राजनीतिक खोल से बाहर निकलकर कुछ ज्यादा तथ्यपरक, हकीकत पसंद और भविष्य के प्रति आशावादी होने की जरूरत है। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने कहा कि जेडीयू के कुछ लोगों के अंदर से पुराने गोत्र और कुल का असर अभी नहीं गया है। वर्तमान में बांका से जेडीयू सांसद गिरिधारी यादव कभी लालू यादव के बेहद खास लोगों में शुमार रहे थे।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3tKdSSs
https://ift.tt/3EmwsoH
No comments