लखनऊ उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में डेंगू और वायरल फीवर के चलते बीते 10 दिनों में 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसे लेकर यूपी म...

लखनऊ उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में डेंगू और वायरल फीवर के चलते बीते 10 दिनों में 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इसे लेकर यूपी में सियासत भी गर्म होती नजर आ रही है। बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लखनऊ स्थित सपा कार्यालय से यूपी के स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बारिश-जलजमाव के कारण संचारी रोग तेजी से फैल रहा है। सरकार की ओर से संक्रमण रोकने की दिशा में कोई प्रयास नहीं हो रहा है। न तो समय से दवाओं का छिड़काव हुआ और न ही इलाज की समुचित व्यवस्था की गई। '56 मौतों के बाद भी नहीं टूटी शासन-प्रशासन की नींद' समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में वायरल फीवर के चलते हो रही मौतों का मामला उठाते हुए यूपी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि फिरोजाबाद में डेंगू और वायरल से 56 मौत होने के बाद भी शासन-प्रशासन की नींद नहीं टूटी है। प्रचार में लीन भाजपा सरकार नींद से जागे और लखनऊ समेत प्रदेश के अन्य शहरों, बस्तियों, गांवों में फैल रहे खतरनाक जानलेवा बुखार से प्रभावित होने वाले बच्चों और बड़ों के लिए राज्य स्तरीय चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करे। वायरल फीवर से यूपी के बाल-बच्चों वाले परिवार बेहद चिंतित और भयभीत हैं। जनता त्रस्त, बीजेपी सत्ता बचाने में व्यस्तः अखिलेश सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में कोरोना काल के दौरान भयावह हुई स्थितियों का मुद्दा उठाते हुए प्रदेश सरकार को घेरा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कोरोना वैश्विक महामारी में यूपी की आम जनता का भरोसा तोड़ दिया। कोरोना महामारी के दौरान इलाज, बेड, आक्सीजन संकट के समाधान में भाजपा सरकार पूरी तरह फेल रही है। वैक्सीनेशन के नाम पर हो-हल्ला मचाने वाली भाजपा सरकार वैक्सीन आपूर्ति में ही पिछड़ती जा रही है। पूरे प्रदेश में हाहाकार से जनता त्रस्त है। वहीं, उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार सिर्फ सत्ता बचाने में व्यस्त है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3Bw621B
https://ift.tt/2VbeB2k
No comments