Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

आवारा कुत्तों से इमरान खान सुधारें अर्थव्‍यवस्‍था, पाक‍िस्‍तानी मौलाना की सलाह, BJP सांसद वरुण गांधी ने लिए मजे

लखनऊ गल‍ियों में भटकते आवारा कुत्तों से हर कोई परेशान रहता है। ये जहां हर तरफ गंदगी फैलाते हैं वहीं लोगों पर हमला कर चोट भी पहुंचाते हैं।...

लखनऊ गल‍ियों में भटकते आवारा कुत्तों से हर कोई परेशान रहता है। ये जहां हर तरफ गंदगी फैलाते हैं वहीं लोगों पर हमला कर चोट भी पहुंचाते हैं। ऐसे में पाक‍िस्‍तान के एक मौलाना ने कुत्तों को लेकर द‍िलचस्‍प आईड‍िया द‍िया है। एक म‍िनट से अध‍िक समय के वीड‍ियो में मौलाना ने मजेदार बातें कही हैं। इसका वीड‍ियो बीजेपी नेता और पीलीभीत के सांसद ने सोशल मीड‍िया पर शेयर क‍िया है। साथ ही कहा है क‍ि हमारे पश्चिमी पड़ोसी के पास उनकी आर्थिक प्रगति के लिए एक निश्चित योजना है। दरअसल पाकिस्‍तान के एक टीवी चैनल पर मौलाना से किसी ने कुत्‍तों को लेकर सवाल किया तो उन्‍होंने दिलचस्‍प जवाब दिया है। वरुण गांधी अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर कर कमेंट किया है- जब पूरे विश्‍व की अर्थव्यवस्था सुस्त बनी हुई है, मुझे खुशी है कि हमारे पश्चिमी पड़ोसी के पास उनकी आर्थिक प्रगति के लिए एक निश्चित योजना है। वीड‍ियो में मौलाना ने कही ये बात पाक‍िस्‍तानी चैनल ARY के वीड‍ियो में मौलाना ने एक सवाल के जवाब में कहा क‍ि गल‍ियों में कुत्तों को मारने के बजाए उनसे अपनी अर्थव्‍यवस्‍था सुधार सकते हैं। मौलाना ने पाक‍िस्‍तान की इमरान खान सरकार को सलाह दी क‍ि वो गल‍ियों में टहलने वाले आवारा कुत्तों को पाले और उन्‍हें ख‍िला-प‍िलाकर तंदरुस्‍त बनाए। इसके बाद पाक‍िस्‍तान सरकार अपने दोस्‍त चाइना से बात करके उन कुत्तों को वहां एक्‍पोर्ट कर दें। क्‍योंक‍ि वहां के लोग कुत्तों को बड़े चाव से खाते हैं। इससे जहां पाक‍िस्‍तान में फैली गंदगी दूर होगी, वहीं अर्थव्‍यवस्‍था में भी सुधार आएगा।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3BYCycS
https://ift.tt/3C0G1rr

No comments