बिजनौर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 10 सितंबर को खो-खो की नैशनल प्लेयर की मौत के मामले में खुलासा हुआ है। पुलिस का दावा है कि रेप के प्रयास...

बिजनौर उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 10 सितंबर को खो-खो की नैशनल प्लेयर की मौत के मामले में खुलासा हुआ है। पुलिस का दावा है कि रेप के प्रयास में नाकाम रहने पर नैशनल खिलाड़ी की हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में एक ड्रग एडिक्ट को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से खून के धब्बे वाली शर्ट, रस्सी, आरोपी की चप्पल और शर्ट के टूटे बटन बरामद हुए हैं। एसपी ने बताया कि शहर की सर्वोदय कॉलोनी निवासी पूर्व नैशनल खिलाड़ी की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। एफआईआर अज्ञात के खिलाफ दर्ज की गई थी। हत्या करने के आरोप में शहजाद नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया है। शहजाद बिजनौर के ही खादमपुर गांव का रहने वाला हैं। वह रेलवे स्टेशन पर पल्लेदारी (मजदूरी) करता है। नशे का आदी है। वह अक्सर खिलाड़ी को वहां से आता-जाता देखता था। खुद को बचाने के लिए लड़ी खिलाड़ी आरोपी ने घटना के दिन रेल कोच के स्लीपर के बीच बने रास्ते से जा रही खिलाड़ी को रेप के इरादे से पकड़ा था। इस पर खो-खो खिलाड़ी ने विरोध किया और किसी तरह वहां से भागने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने रेप में नाकाम होने के बाद खिलाड़ी की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। दोस्त ने सुनी खिलाड़ी की आखिरी चीख पुलिस ने बताया कि घटना के दिन युवती दोपहर करीब दो बजे रेलवे स्टेशन के पास रखे स्लीपर्स के चट्टे के बीच से मोबाइल फोन पर अपने मित्र से बात करते हुए घर जा रही थी। उसी दौरान बबली के मित्र ने फोन पर उसकी चीख सुनी जिसमें वह कह रही थी, 'अंकल मैं मर जाउंगी, मुझे छोड़ दो।' दोस्त ने पड़ोसी को मौके पर भेजा अधिकारी ने बताया कि बबली के मित्र ने इसकी सूचना खिलाड़ी के पड़ोसी को दी और उसे तलाश करने को भेजा। पड़ोसी को स्लीपर्स बोगी के बीच बबली का शव मिला, उसका मोबाइल फोन वहां नहीं मिला। एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि बबली के फोन की लोकेशन पास के खादमपुर गांव में मिली। पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद सबूतों के आधार पर पुलिस ने देर रात करीब ढाई बजे संदिग्ध पल्लेदार शहजाद को हिरासत में लिया। दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान शहजाद ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि वह गांजा और चरस का नशा करता है। उसे पता था कि बबली रेलवे स्लीपर्स के बीच आती-जाती थी। अधिकारी ने बताया कि 10 सितंबर को शहजाद ने नशा किया और बबली का इंतजार करने लगा। बबली के वहां पहुंचने पर आरोपी ने उसे स्लीपर बोगी के बीच खाली जगह में घसीटा, लेकिन उसके विरोध करने और शोर मचाने पर रस्सी और दुपट्टे से उसका गला घोंट दिया। कोर्ट से आरोपी का रिमांड मांगेगी पुलिस पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को घटनास्थल से शर्ट के दो बटन और एक चप्पल मिली थी। पुलिस ने शहजाद को गिरफ्तार करने के बाद उसके आवास से शर्ट, एक चप्पल और रस्सी बरामद कर ली है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने पहले दर्ज एफआईआर में बलात्कार के प्रयास की धारा भी जोड़ दी है। एसपी ने कहा कि पुलिस शहजाद को स्थानीय अदालत में पेश कर रिमांड की मांग करेगी।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3ChBuRF
https://ift.tt/3Acc7Qv
No comments