Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

Bihar Viral Fever : गोपालगंज सदर अस्पताल में 'ऑक्सीजन कांड', पापा की 'परी' ने गोद में ही तोड़ दिया दम

गोपालगंज पापा की 'परी' ने पापा के गोद में ही आखिरी सांस ली। अपने परेशान पापा को सारी चिंताओं से पलभर में मुक्ति दिला दी। मगर ...

गोपालगंज पापा की 'परी' ने पापा के गोद में ही आखिरी सांस ली। अपने परेशान पापा को सारी चिंताओं से पलभर में मुक्ति दिला दी। मगर 'परी' के पापा जब अपने हाथों को देखते हैं, उन्हें अपनी 'परी' याद आती है। आंखें भर जाती है। पायल बेचकर इलाज के लिए पहुंचे थे अस्पताल सात महीने की शारदा दो दिनों से बुखार से पीड़ित थी। इलाज कराने के लिए पिता ने छह साल की उसकी बड़ी बहन की पायल को 800 रुपए में बेच दी। फिर गोपालगंज के सबसे बड़े अस्पताल पहुंचे। सोमवार को उसे बुखार आया था। सांस लेने में परेशानी हो रही थी। उचकागांव थाने के मनबोध परसौनी गांव के साहेब प्रसाद बेटी को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, मगर शव लेकर घर लौटे। गोपालगंज के पीकू वार्ड में भर्ती थी 'परी' शुरुआती इलाज उन्होंने गांव में ही लोकल डॉक्टर से कराया मगर कोई फायदा नहीं हुआ। इसके बाद निजी क्लीनिक में भी दिखाए। वहां बताया गया कि बच्ची को ऑक्सीजन की जरुरत पड़ेगी, इसलिए पीकू वार्ड में भेज दिया गया। ऑक्सीजन भी मिल गया। अस्पताल स्टाफ ने ऑक्सीजन लगा दिया। दवा भी चलने लगा।सबकुछ देख साहेब प्रसाद को जान में जान आई। उनका लगा कि अब उनकी 'परी' ठीक हो जाएगी। 'बड़े' अस्पताल के चक्कर में बदल गई दुनिया तभी कोई 'बड़े' डॉक्टर साहब आ धमके। उन्होंने जीएनएम को ऑक्सीजन निकालने का आदेश दिया और कहा कि किसी 'बड़े' अस्पताल में ले जाइए। ऑक्सीजन निकालकर रेफर कर दिया गया। सबकुछ करते रात के एक बज गए। बच्ची को पटना लेकर जाने के लिए एक एम्बुलेंस का इंतजाम हो पाया। अभी एम्बुलेंस में ऑक्सीजन लगाने की तैयारी चल ही रही थी कि पापा की 'परी' ने गोद में ही दम तोड़ दिया। CS को 'ऑक्सीजन कांड' की जानकारी नहीं जिंदगी की जंग में मौत की जीत हुई। परिजन रोने-बिलखने लगे। अब शव वाहन का इंतजाम किया गया। मनबोध परसौनी गांव में मंगलवार को परिवार के सदस्यों ने अपनी 'परी' को आखिरी विदाई दी। गोपाल सदर अस्पताल के पीकू वार्ड में भर्ती की गई बच्ची को रेफर करने और ऑक्सीजन निकालने से परिजन नाराज थे। वहीं, मीडिया से बातचीत में गोपालगंज सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ योगेंद्र महतो ने कहा कि पीकू वार्ड में भर्ती बच्चों का इलाज किया जा रहा है। ऑक्सीजन निकालने की बात उनके नोटिस में नहीं है। सदर अस्पताल में मरीजों के इलाज के लिए ही डॉक्टर तैनात किए गए हैं।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3k8Qdb8
https://ift.tt/3hANzt3

No comments