Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

सुपरटेक ट्विन टावर: प्रॉजेक्ट को किसने जांचा, किसने परखा? 'साहबों के खेल' के करीब SIT

नोएडा सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट प्रॉजेक्ट ( case) के ट्विन टावर का नक्शा और मंजूरी देने में में हुई गड़बड़ी पर एसआईटी की जांच जारी है। सीएम क...

नोएडा सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट प्रॉजेक्ट ( case) के ट्विन टावर का नक्शा और मंजूरी देने में में हुई गड़बड़ी पर एसआईटी की जांच जारी है। सीएम के निर्देश पर बनी एसआईटी पिछले 12 दिनों से जांच कर रही है। टीम नोएडा अथॉरिटी में आकर भी वापस लखनऊ जा चुकी है। इसके बाद कई जानकारियां नोएडा अथॉरिटी से मांगी जा चुकी हैं। सूत्रों की माने तो सोमवार को एसआईटी ने फिर से कई बिंदुओं पर प्रॉजेक्ट से जुड़ी हुई जानकारियां मांगी। इसमें यह भी शामिल है कि एमराल्ड कोर्ट प्रॉजेक्ट के नक्शे में जब-जब बदलाव हुआ या एफएआर बढ़ाया गया तब मौके पर कितना निर्माण हुआ था। बदलाव को मंजूरी देने के लिए मौके पर कौन से अधिकारियों ने निरीक्षण किया था। उस निरीक्षण रिपोर्ट को तैयार करने वाले जिम्मेदार कौन थे। जांच में सामने आए कई नाम इस तरह से का दायरा और भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट सौंपने में एसआईटी दो से तीन दिन का और समय ले सकती है। सूत्रों की मानें तो अब तक की एसआईटी जांच में 2007 से 2012 तक नोएडा अथॉरिटी में तैनात रहे 12 अधिकारी- कर्मचारियों के नाम सामने आए हैं। इनमें वह 7 नाम भी शामिल हैं जो नोएडा अथॉरिटी ने अपनी प्रारंभिक जांच में सामने लाए हैं। सुपरटेक से मांगी जाएगी जानकारी एसआईटी के लिए नोएडा अथॉरिटी ने ड्रोन सर्वे करवाया। यह रिपोर्ट सोमवार को ही आगे बढ़ा दी गई थी। मंगलवार को सीबीआरआई को जानकारी देने के लिए अथॉरिटी ने ड्रोन मैपिंग करवाई। अब आगे सीबीआरआई को रिपोर्ट अथॉरिटी के प्लानिंग विभाग से जानी है। इसमें एमराल्ड कोर्ट प्रॉजेक्ट की डिजाइन, टावरों के बीच की दूरी व अन्य बिंदु शामिल हैं। इसके लिए प्लानिंग विभाग सुपरटेक बिलडर से भी जानकारी मांगेगा। जब निर्माण शुरू हुआ उस समय बिल्डिंग और उसके स्ट्रक्चर का प्लान क्या था, आखिर तक प्लान क्या रहा, यह जानकारी बिल्डर देगा। इसे फिर अथॉरिटी आगे बढ़ाएगी।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2VGfPCP
https://ift.tt/399BIha

No comments