पटना बिहार के उद्योग मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बिहार में उद्योग और रोजगार का माहौल है। बिहार सरकार उद्योगों के विकास के ल...

पटना बिहार के उद्योग मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बिहार में उद्योग और रोजगार का माहौल है। बिहार सरकार उद्योगों के विकास के लिए प्रयासरत है। उन्होंने विश्वास दिलाते हुए कहा कि बिहार में उद्योग भी लगाएंगे और लोगों को रोजगार भी दिलाएंगे। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सूबे में उद्योग लगाए जाने की चर्चा अब पूरे देश में हो रही है। बीजेपी नेता ने क्या कहा जानिएबीजेपी के प्रदेश कार्यालय में शुक्रवार को ‘सहयोग कार्यक्रम’ में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा, 'बिहार में उद्योग भी लगाएंगे, रोजगार भी दिलाएंगे।' उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण रोजगार देने के काम में कुछ देरी हुई है, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में रोजगार देने के तेजी लायी जा रही है। आरजेडी पर जमकर साधा निशानाइस दौरान शाहनवाज हुसैन ने सूबे के मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरजेडी के नेता लोकसभा चुनाव में भी सभी सीट जीतने का दावा कर रहे थे। वो जब-जब दावा करती है प्रदेश की जनता उसे खारिज करती है। उन्होंने कहा कि बिहार के दो विधान सभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में NDA की जीत होगी। तेजस्वी के 500-500 के नोट बांटने पर क्या बोले शाहनवाजआरजेडी नेता का महिलाओं को 500-500 रुपये के नोट बांटे जाने का वीडियो वायरल होने के संबंध में पूछे जाने पर बीजेपी नेता ने कहा कि जिनके पास पैसा है वह बांट रहे हैं। उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि नेताओं को मर्यादा का पालन करना चाहिए। दरअसल, बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सूबे के मंत्री तय तारीख पर लोगों की समस्या सुनते हैं, जिसे पार्टी ने सहयोग कार्यक्रम नाम दिया है।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3A2PpKp
https://ift.tt/2XfJovR
No comments