Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

गाजियाबाद में डबल मर्डर, घर में सो रहे कारोबारी और उनके बेटे की गला रेतकर हत्या

गाजियाबाद गाजियाबाद लोनी ट्रॉनिका थाना एरिया में लकड़ी कारोबारी और उनके बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी गई। कारोबारी अपने 8 साल के बेटे के ...

गाजियाबाद गाजियाबाद लोनी ट्रॉनिका थाना एरिया में लकड़ी कारोबारी और उनके बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी गई। कारोबारी अपने 8 साल के बेटे के साथ घर में सो रहे थे। उनकी पत्नी अपने 3 बच्चों के साथ बिहार में मायके गई थी। कारोबारी का भतीजा गुरुवार सुबह हेलमेट लेने घर आया तो मेनगेट खुला मिला। घर के अंदर खून से सना शव देखकर उसने शोर मचाया तो वारदात का पता चला। पुलिस ने शुरुआती जांच में लूट से इनकार किया है। रंजिश का संदेह जताया गया है। कारोबारी का मोबाइल वारदात के बाद से गायब है। पुलिस को शक है कि हत्यारे मोबाइल ले गए हैं। सूचना पर एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा सर्विलांस और फरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने मौके से कई तरह के सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने कहा, लूट का नहीं लग रहा मामला एसपी ग्रामीण ने कहा कि लूट का मामला नहीं लग रहा है। परिवार के लोग रंजिश नहीं बता रहे हैं। हमारी जांच कई एंगल पर चल रही है। सर्विलांस और फरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है। मौके पर कोई हथियार नहीं मिला है। कारोबारी के भाई मैनुअल हसन ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा। बिजनौर के रहने वाले थे हसन 8 साल से कासिमपुरा में रह रहे थे लकड़ी कारोबारी नैमुअल हसन (32) बिजनौर के रहने वाले थे। करीब 8 साल से परिवार के साथ कासिमपुरा में रह रहे थे। उनके भाई भी कुछ दूर ही रहते हैं। 3 दिन पहले नैमुअल की पत्नी शाइमा एक समारोह में हिस्सा लेने बिहार में मायके गई थी। शाइमा अपने 3 बच्चों इलमा, खुशी और फरहान को साथ में ले गई थी, लेकिन बड़े बेटे उवेश (8) को पति के पास छोड़ दिया था। न तो सामान बिखरा मिला और न ही हथियार' एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा, डीएसपी अतुल कुमार सोनकर फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वारदात की संवेदनशीलता को देखते हुए फौरन सर्विलांस और फरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। दोनों टीमों ने जरूरी सबूत जुटाए। एसपी ग्रामीण ने कहा कि घर के अंदर न तो सामान बिखरा था और न ही कोई हथियार मिला। बेटे के गला कटने के साथ शरीर पर बाकी जगह चोट के भी निशान मिले हैं। ऐसा लग रहा है कि नैमुअल और हमलावरों के बीच हाथापाई हुई थी। बाकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति और साफ हो सकेगी। अहम कड़ी बना मोबाइलपुलिस सूत्रों के अनुसार, हत्या की सूचना पर जब जांच टीम पहुंची तो नैमुअल का मोबाइल गायब था। पूरे घर की तलाशी में मोबाइल का पता नहीं चला। आशंका है कि हत्यारे वारदात के बाद उनका मोबाइल ले गए हैं। सर्विलांस टीम को मोबाइल की तलाश में लगाया है। हत्या को सुलझाने में मोबाइल अहम कड़ी बन सकता है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3zmlYBY
https://ift.tt/39cRCqO

No comments