चंडीगढ़ चंद दिनों पहले गुजरात में बीजेपी ने नया प्रयोग करते हुए मुख्यमंत्री बदल दिया। यही नहीं इसके बाद पूरी कैबिनेट भी एक झटके में नई-नव...

चंडीगढ़ चंद दिनों पहले गुजरात में बीजेपी ने नया प्रयोग करते हुए मुख्यमंत्री बदल दिया। यही नहीं इसके बाद पूरी कैबिनेट भी एक झटके में नई-नवेली हो गई। पंजाब कांग्रेस में जबरदस्त उथल-पुथल चल रही है। इस बीच खबर है कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह इस्तीफा देने वाले हैं। उन्होंने राजभवन से मुलाकात का समय मांगा है। सुनील जाखड़ ने इशारों में ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने बोल्ड फैसला लिया है। तो क्या चुनाव से कुछ महीने पहले अब पंजाब में कांग्रेस गुजरात बीजेपी वाला फॉर्म्युला अपनाएगी? पंजाब से कैप्टन की विदाई तय हो गई है? पंजाब में कांग्रेस ने नया सीएम बनाना तय कर लिया है। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव है और पार्टी लंबे समय तक विवाद की स्थिति को नहीं झेल सकती है। अगर पिछले कुछ दिन के घटनाक्रम को देखें तो साफ है कि अमरिंदर की कुर्सी जा रही है। कैप्टन की जानकारी के बगैर चंडीगढ़ में विधायकों की बैठक बुलाना इसकी अहम कड़ी माना जा रहा है। 40 विधायकों के दस्तखत वाले खत से शुरू हुआ विवाद निर्णायक मोड़ पर है। कांग्रेस आलाकमान ने इस बार बैठक बुलाने के लिए अमरिंदर की अनदेखी की। शुक्रवार को रातोंरात तय कर लिया गया कि शनिवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। इससे कहीं न कहीं साफ है कि पार्टी ने उनकी विदाई पर मुहर लगा दी है। कैप्टन के फार्म हाउस पर सिर्फ 2 मंत्री पहुंचे! पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत के अलावा आलाकमान ने ऑब्जर्वर के रूप में अजय माकन को भेजा है। उनको एयरपोर्ट से लेने के लिए पंजाब कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पहुंचे। उधर कैप्टन के फार्म हाउस पर सिर्फ दो मंत्री ही पहुंचे। पहले दावा किया जा रहा था कि कैप्टन खेमे में कम से कम दो दर्जन विधायक हैं। राजनीति में नंबर गेम मायने रखता है और पंजाब की सियासी फिजाओं को समझने की कोशिश करें तो अभी कांग्रेस में हवा कैप्टन के खिलाफ चल रही है। 'राहुल गांधी ने लिया बोल्ड डिसीजन' गुजरात बीजेपी की तरह क्या कांग्रेस पंजाब में चुनाव से पहले सीएम बदलने जा रही है? इशारों को अगर समझें तो ऐसा होना असंभव भी नहीं दिखता। पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेता और पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ना ट्वीट बदलाव के संकेत दे रहा है। जाखड़ ने ट्वीट करते हुए कहा, 'पंजाब कांग्रेस में जटिल हो रही समस्या के बीच राहुल गांधी के रवैये की प्रशंसा करता हूं। आश्चर्यजनक रूप से पार्टी नेतृत्व की तरफ से लिए गए बोल्ड फैसले से पंजाब कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में जोश आया है और साथ ही अकाली दल को भी स्पष्ट संदेश गया है।' आलाकमान ने मांगा इस्तीफा, अमरिंदर अड़े! सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस आलाकमान ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को साफ कर दिया है कि वह सीएम का पद छोड़ दें। हालांकि अमरिंदर ने सोनिया गांधी से साफ कर दिया है कि इस तरह के अपमान के साथ कांग्रेस में बने रहना संभव नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि शाम को होने वाली बैठक के दौरान अगर कैप्टन को हटाने का फैसला होता है तो वह कांग्रेस से नाता तोड़ सकते हैं। कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी दोपहर में विधायकों की एक बैठक बुलाई है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके सिसवां फार्म हाउस पर सिर्फ दो मंत्री ही पहुंचे। इसके बाद कैप्टन सीएम आवास के लिए रवाना हो गए।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3AmG7Jz
https://ift.tt/2XGJMnc
No comments