Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

राजस्थान में यहां फिर होगा रीट एग्जाम, पेपर लीक पर भी मंत्री डोटासरा ने सफाई, जानिए क्या कहा

जयपुर राजस्थान में रीट परीक्षा () सरकार के लिए बड़ी चुनौती रही। वहीं परीक्षा में लाख कोशिशों के बावजूद भी रीट को पेपर लीक (REET Exam pape...

जयपुर राजस्थान में रीट परीक्षा () सरकार के लिए बड़ी चुनौती रही। वहीं परीक्षा में लाख कोशिशों के बावजूद भी रीट को पेपर लीक (REET Exam paper Leak ) से जुडे मामलों की आहटों से नहीं बचाया जा सका। इसमें दो बड़े मामले सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। पहला मामला बीकानेर से सामने आया है, जिसमें चप्पल के जरिए हाइटेक तरीके (Use Hitech sleeper in Reet exam) से परीक्षा में नकल के इंतजाम की बात सामने आई है। पेपर लीक पर डोटासरा ने दिया बयान वहीं दूसरा बड़ा मामला सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी का सामने आया, जिसमें दो पुलिसकर्मियों की ओर से अपनी पत्नियों को नकल करवाने की कोशिश का खुलासा हुआ है। रीट परीक्षा में गड़बड़ियों के संबंध में अब शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया के सामने अपना रुख साफ किया है। सोमवार को शिक्षा संकुल में प्री डी एल एड परीक्षा का परिणाम जारी करने पहुंचे मंत्री डोटासरा का कहा कि कुछ लोगों ने पेपर को लीक करने गड़बड़ी करने की कोशिश की, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डोटासरा ने कहा- गंगापुर मामले में कठोर कार्रवाई, परिणाम पर असर नहीं पड़ेगासवाईमाधोपुर में पुलिसकर्मी के फोन पर समय से पहले पेपर आ जाने व पेपर को लीक माने जाने के सवाल पर कहा कि पेपर कितने लोगों तक पहुंचा, इसकी तह तक जाएंगे। जिन लोगों तक पेपर पहुंचा, वहां तक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि इससे हालांकि लेकिन, इसका परिणाम पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पेपर में गड़बड़ी करने में जो सरकारी शिक्षक, पुलिसकर्मी या अन्य कोई सरकारी कार्मिक शामिल था, उसके खिलाफ बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि सवाई माधोपुर मामले में पुलिस ने कांस्टेबल को पेपर देने वाले संजय मीणा सहित 9 लोगों को पकड़ा है। जबकि मास्टरमाइंड बत्तीलाल फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। अलवर के सेंटर पर फिर होगा एग्जाम इधर अलवर के एक सेंटर पर पेपर देरी के मामले पर भी डोटासरा ने बयान दिया है। डोटासरा ने मीडिया के सामने कहा कि अलवर के एक सेंटर पर अभ्यार्थियों को पेपर देरी से मिला। ट्रैफिक जाम होने के कारण पेपर एक घंटा पचास मिनट देरी से पहुंचा। पेपर 8.30 बजे पहुंचना था मगर ट्रैफिक जाम के कारण 10.20 बजे पहुंचा। उस सेंटर पर पहली पारी का पेपर नहीं हुआ। इस सेंटर के करीब छह सौ अभ्यर्थियों की परीक्षा दोबारा ली जाएगी। बोर्ड अगले 15-20 दिन में ही परीक्षा दोबारा करवाने की तैयारी कर रहा है।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/2ZrVtPd
https://ift.tt/3zNFfN5

No comments