कोच्चि केरल निवासी ऑटोड्राइवर प्रदीप के हौसले सातवें आसमान पर हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनके पसंदीदा उपन्यासकार पाउलो कोएलो ने उनके...

कोच्चि केरल निवासी ऑटोड्राइवर प्रदीप के हौसले सातवें आसमान पर हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा कि उनके पसंदीदा उपन्यासकार पाउलो कोएलो ने उनके ऑटो की तस्वीर ट्वीट की है। इस ऑटो में पाउलो का नाम लिखा है। प्रदीप के बेटे प्रणव ने जब रविवार को उन्हें यह खबर बताई तो उस वक्त वह घर पर टीवी देख रहे थे। प्रदीप ने कंफर्म करने के लिए पाउलो का वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया वह ट्वीट देखा। तबसे प्रदीप (55) बेहद खुश हैं। पाउलो के नाम के अलावा ऑटोरिक्शा के पीछे उनके लोकप्रिय उपन्यास 'द अलकेमिस्ट' का नाम भी मलयालम भाषा में लिखा है। रविवार सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर ऑटो की तस्वीर शेयर करते हुए पाउलो ने लिखा, 'केरल, इंडिया (तस्वीर के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद)।' इस ट्वीट को अब तक 21 हजार से अधिक लाइक्स और 1,800 से अधिक रीट्वीट मिल चुके हैं। जबकि 294 लोगों ने कमेंट किया है। टॉलस्टॉय, विक्टो ह्यूगो को भी पढ़ते हैं प्रदीप जिज्ञासु रीडर प्रदीप चेरई के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि उनका हमेशा से सपना रहा है कि वह ब्राजील की यात्रा कर अपने फेवरिट राइटर से मिलें और साथ ही यूरोप की भी सैर करें। प्रदीप कहते हैं, 'हर नॉवेल में ऐसी कई चीजें होती हैं जो पाठक को जीवन के बारे में सोचने पर मजबूर करती हैं। मेरी फेवरिट किताब द अलकेमिस्ट है। मैंने दूसरी किताबें भी पढ़ी हैं। मैं ग्रैबिएल गर्सिया मरक्वेज, टॉलस्टॉय, विक्टो ह्यूगो, दोस्तोइवस्की और फ्रांस काफ्का। मलयालम में मेरे फेवरिट राइटर वीकेएन हैं।' महंगाई के चलते शौक से करना पड़ रहा समझौता ऑटो के अंदर वीकेएन, पाउलो और ओशो की तस्वीर लगाई गई हैं। प्रदीप ने बताया कि कोई भी दूसरा माध्यम किताबों की तरह ज्ञान नहीं दे सकता। वह आगे कहते हैं कि लेकिन अब उनकी कीमत भी बढ़ती जा रही है और उन्हें अपनी पढ़ने की आदत को बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। प्रदीप के बेटे प्रणव कहते हैं, 'हर कोई मेरे पिता को डांटता था कि वह अपनी ज्यादातर कमाई किताबों में खर्च कर देते हैं। अगर उन्हें एक दिन में 500 रुपये मिले, तो वह 400 रुपये की किताबें खरीद लेते हैं।'
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3tfXNns
https://ift.tt/3n39Xio
No comments