कोलकाता पश्चिम बंगाल के कथित कोयला घोटाले की जांच कर रही ईडी ने कानून मंत्री मोलॉय घटक को तलब किया है। ईडी ने टीएमसी के वरिष्ठ विधायक को ...

कोलकाता पश्चिम बंगाल के कथित कोयला घोटाले की जांच कर रही ईडी ने कानून मंत्री मोलॉय घटक को तलब किया है। ईडी ने टीएमसी के वरिष्ठ विधायक को मंगलवार को पेश होने के लिए कहा है। इससे पहले ईडी ने इस मामले में सीएम ममता बनर्जी के भतीजे और महासचिव अभिषेक बनर्जी से पूछताछ की थी। ईडी ने अभिषेक से दोबारा पूछताछ के लिए 21 सितंबर को नया समन भेजा है। टीएमसी सांसद कोयला घोटाले में पूछताछ के लिए 6 सितंबर को नई दिल्ली मे ईडी के सामने पेश हुए थे। इस दौरान उनसे 9 घंटे तक पूछताछ हुई थी। तब अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करके कभी बंगाल की सत्ता में नहीं आ पाएंगे। इसके बाद ईडी ने 8 सितंबर का तलब भेजकर अभिषेक को दोबारा बुलाया था। हालांकि टीएमसी नेता ने इतने कम समय में कोलकाता से यात्रा करने में असमर्थता जताई। पश्चिम बंगाल में कोयला तस्करी मामले की जांच सीबीआई और ईडी दोनों एजेंसियां कर रही हैं। बंगाल के पश्चिमी हिस्सों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कई खदानें चलाती है। आरोप है कि एक रैकेट के दौरान कई सालों से अवैध रूप से खनन किए गए कोयले को काला बाजार में बेच दिया गया।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3zaOSVD
https://ift.tt/396jQn7
No comments