नोएडा में बैडमिंटन खिलाड़ी और गौतमबुद्धनगर जिले के डीएम सुहास एलवाई ने दूसरे मैच में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जीत दर्ज की है। उन्...

नोएडा में बैडमिंटन खिलाड़ी और गौतमबुद्धनगर जिले के डीएम सुहास एलवाई ने दूसरे मैच में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जीत दर्ज की है। उन्होंने दूसरा मैच इंडोनेशिया के हैरी सुसांटो को हरा दिया। उन्होंने 21-6, 21-12 से मुकाबला जीत लिया। सुहास एलवाई दूसरे मैच में भी विपक्षी खिलाड़ी पर पूरी तरह से हावी नजर आए। इससे पहले सुहास ने पहले मैच में जर्मनी के खिलाड़ी जेएन पॉट को महज 19 मिनट में शिकस्त दी थी। उन्होंने पहले मुकाबले को अपने नाम करते हुए इसे 21-9, 21-3 से सीधे सेटों में जीता था। बता दें कि सुहास एलवाई देश के पहले आईएएस अधिकारी हैं, जो तोक्यो पैरालिंपिक गेम्स में भारत के लिए मेडल जीतने गए हैं। इससे पहले सुहास ब्राजील ओपन और पेरू ओपन में गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुके हैं। हालांकि फरवरी 2020 के बाद से कोरोना संक्रमण के चलते आई जिम्मेदारी को देखते हुए सुहास कोई और टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले सके थे। वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर पर होने की वजह से वह तोक्यो पैरालिंपिक में सीधे क्वॉलिफई करने में सफल रहे हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3BCnOA7
https://ift.tt/3kMVvs5
No comments