Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

Breaking News:

latest

पाकिस्तान का चहेता है मसर्रत आलम, पाकिस्तान ISI से है काफी करीबी

गोविंद चौहान, श्रीनगर का नया चेयरमैन पाकिस्तान का चहेता है। इसके अलावा आतंकी संगठनों का खास होने के अलावा कश्मीर में पथराव करने वालों के ...

गोविंद चौहान, श्रीनगर का नया चेयरमैन पाकिस्तान का चहेता है। इसके अलावा आतंकी संगठनों का खास होने के अलावा कश्मीर में पथराव करने वालों के साथ भी उसका लिंक है। अलगावादी नेता मर्सरत आलम भट इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद है। उसके जेल में बंद रहते हुए ही उसे चेयरमैन बना दिया गया। साल 2008 और 2010 में कश्मीर में हुए हिंसक प्रदर्शनों के मुख्य साजिशकर्ता रह चुके मर्सरत आलम 17 अप्रैल 2015 से जेल में बंद है। मसर्रत श्रीनगर का रहने वाला है। वह मुस्लिम लीग का चेयरमैन है और सईद अली शाह गिलानी का खास माना जाता था, लेकिन गिलानी कभी भी उसे ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस का चेयरमैन बनाना नहीं चाहते थे। गिलानी की मौत के बाद ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस के सभी दल एक साथ हो गए और मसर्रत के नाम को आगे किया गया। जिसे सभी ने मंजूर कर लिया और उसे चेयरमैन बना दिया गया। आलम की से काफी करीबी है। इसके अलावा कश्मीर में पथराव करवाने में उसका अहम रोल जांच के दौरान सामने आ चुका है। अपनी जिंदगी के 25 साल आलम जेल में बिता चुका है। अभी उसके तिहाड़ से बाहर आने के कोई आसार नहीं है। आलम वर्ष 1990 में पहली बार राष्ट्र विरोधी मामले में गिरफ्तार किया गया था। उस समय आलम पर मामला भी दर्ज किया गया था। उसके बाद आलम ने कश्मीर में अपनी हरकतों को अंजाम देना शुरू कर दिया। कश्मीर में सक्रिय कई आतंकी संगठनों के कमांडरों के साथ उसका सीधा संर्पक रह चुका है। विशेषतौर पर लश्कर और जैश के आतंकियों के साथ उसकी काफी बनती थी। जब कश्मीर में पथराव के मामले शुरू हुए थे तो उस समय पुलिस की जांच के दौरान यह बात साफ हुई थी कि आलम ही इसे करवाता है। जिसमें आईएसआई उसकी पूरी मदद करती थी। वर्ष 2015 में जब गिलानी दिल्ली से वापस आए थे तो उस समय उसने एक बड़ी रैली की थी। जिसमें देश विरोधी नारे भी लगाए गए थे। उसी के बाद उसे गिरफ्तार करके जेल में बंद कर दिया गया था।


from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3zXZR5Q
https://ift.tt/3BR8RKK

No comments