पटना की सेहत पहले से ठीक है। कोरोना का टीका भी उन्होंने ले लिया है। नेताओं से मिलने-जुलने का सिलसिला भी बढ़ गया है। जेल से राहत मिलने के ...

पटना की सेहत पहले से ठीक है। कोरोना का टीका भी उन्होंने ले लिया है। नेताओं से मिलने-जुलने का सिलसिला भी बढ़ गया है। जेल से राहत मिलने के बाद दिल्ली में रह रहे लालू यादव अब बहुत जल्द बिहार आनेवाले हैं। तेजस्वी यादव ने भी इसकी पुष्टि कर दी। बहुत जल्द बिहार आएंगे लालू जी- तेजस्वी कहा जा रहा है कि लालू यादव के पटना आगमन की तैयारियां शुरू हो चुकी है। दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी प्रसाद यादव ने मीडिया से कहा कि 'लालू जी की तबीयत पहले से ठीक है। उनकी सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। आप लोगों ने देखा ही होगा कि सोमवार को जन्माष्टमी था, दिल्ली में हमारी जो बहन रहती हैं, उनके यहां मनाया गया था तो वहां लालू जी गए थे। मुझे लगता है कि वे जल्द से जल्द बिहार आ जाएंगे।' फिक्स होने वाली है वापसी की तारीख! पिछले कुछ दिनों से परिवार और पार्टी दोनों में खटपट चल रही है। तेज प्रताप यादव की वजह से लालू परिवार साफ-साफ इस मसले पर अपनी बात नहीं रख पा रहा है। मना जा रहा है कि लालू यादव के दिल्ली में रहने से नुकसान हो रहा है। अगर लालू यादव पटना में होते तो शायद बात इतनी नहीं बिगड़ती। उनके स्वास्थ्य में भी सुधार हो रहा है। पिछले सप्ताह दिल्ली एम्स में उनकी जांच हुई थी, जिसमें रिपोर्ट पहले से काफी बेहतर आया था। माना जा रहा है कि लालू यादव एक बार फिर डॉक्टरों से मुलाकात करने के बाद पटना आने के लिए तारीख फिक्स कर सकते हैं। पार्टी और परिवार में चल रहे विवाद से चिंतित माना जा रहा है कि पार्टी और परिवार में चल रहे विवाद से लालू यादव काफी चिंतित हैं। उनकी सबसे बड़ी परेशानी की वजह से तेज प्रताप यादव हैं। उनको लग रहा है कि पार्टी को इससे नुकसान है। लालू यादव चाहते हैं कि वो पटना पहुंच जाएं। वहीं, बिहार में एनडीए नेताओं की बयानबाजी पर भी लालू यादव की पैनी नजर है। लिहाजा सियासी प्रबंधन के लिहाज से भी आरजेडी सुप्रीमो पटना में रहना चाहते हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3h7Ts0T
https://ift.tt/3BqGkLS
No comments