पटना महंगाई से त्रस्त लोगों पर लगातार बोझ बढ़ता ही जा रहा है। सितंबर की पहली तारीख को ही पेट्रोल, डीजल, एलपीजी के बाद पीएनजी और सीएनजी के...

पटना महंगाई से त्रस्त लोगों पर लगातार बोझ बढ़ता ही जा रहा है। सितंबर की पहली तारीख को ही पेट्रोल, डीजल, एलपीजी के बाद पीएनजी और सीएनजी के रेट भी बढ़ गए हैं। पटना वालों पर सीएनजी और पीएनजी की बढ़ी रेट का बोझ परेशान करेगा। पटना में गैस वितरण करने वाली कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने सीएनजी और पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) के रेट में बढ़ोत्तरी कर दी है। गेल की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि पटना में सीएनजी के रेट में प्रतिकिलोग्राम एक रुपये बढ़ा दिया गया है। रेट बढ़ने के बाद पटना में CNG 62.90 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर मिलेगी। इसके अलावा पीएनजी के रेट में प्रतिकिलोग्राम 50 पैसे बढ़ाया गया है, जिसके बाद पीएनजी 31.10 रुपये प्रति एससीएम (मानक घन मीटर) के दर पर मिलेगी। LPG 2 महीने में 75 रुपये से ज्यादा महंगा घरेलू रसोई गैस (LPG) लगातार तीसरे महीने महंगा हुआ है। सरकारी तेल कंपनियों (Oil PSUs) ने एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये का इजाफा किया है। पटना में अब सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये हो गई है। इससे पहले में सिलेंडर 859.20 रुपये थी। पहली जुलाई से सिलेंडर की कीमत में 75.50 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। जुलाई में इसकी कीमत में 25.50 रुपये और अगस्त में 25 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी। सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 1 जनवरी से कुल 190 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हो चुकी है। कोलकाता में 14.2 किग्रा के सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत अब 911 रुपये, मुंबई में 884.50 रुपये और चेन्नई में 900.50 रुपये हो चुकी है। सरकार ने हर महीने दरों में बढ़ोतरी कर एलपीजी पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म कर दिया है। घरेलू रसोई गैस की कीमत पिछले सात वर्षों में दोगुनी से अधिक हो गई है। एक मार्च 2014 को घरेलू गैस का खुदरा बिक्री मूल्य 410.5 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) था।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3gMfAgL
https://ift.tt/3BzAMih
No comments