अलवर। राजस्थान के हरियाणा बॉर्डर से सटे अलवर जिले के शाहजहांपुर टोल पर विवाद की स्थिति बन गई है। पिछले 4 दिन से आंदोलकारी किसानों ने टोल ...

अलवर। राजस्थान के हरियाणा बॉर्डर से सटे अलवर जिले के शाहजहांपुर टोल पर विवाद की स्थिति बन गई है। पिछले 4 दिन से आंदोलकारी किसानों ने टोल पर कब्जा कर लिया है। यहां वाहनों के लिए टोल फ्री कर दिया है। इससे एक तरफ वाहन चालकों को एक दिन में जहां 1165 रुपये तक का फायदा हो रहा है वहीं टोल कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान भी हो रहा है। यही कारण था कि गुरुवार को किसानों के कब्जे और टोल फ्री सिस्टम विरोध में टोल कर्मचारी सड़क पर उतर आए। टोल कर्मियों ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। धरना-प्रदर्शन कर भूख हड़ताल शुरू कर दी। टोल कर्मियों का कहना है किसानों के टोल पर कब्जा करने से उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। टोल फ्री करने से करोड़ों का नुकसान हुआ है। सभी वाहन बिना टोल टैक्स गुजर रहेकृृषि कानूनों के विरोध में किसान शाहजहांपुर-हरियाणा बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे है। किसान अब दिल्ली-जयपुर नेशनल हाइवे 48 के पर बैठे हैं। आन्दोलनकारियों ने अब टोल पर कब्जा कर लिया है। और यहां सभी वाहनों को बिना टोल शुल्क के आ-जा रहे हैं। फास्ट टैग सर्विस से वसूली को भी बंद होने से टोल कर्मचारियों के नोकरी पर संकट मंडराने लगा है। टोल प्रबंधक जावेद कुरैशी ने बताया की शाहजहांपुर टोल प्लाजा को अनिश्चितकालीन बंद किए जाने से सरकार को करोड़ो का नुकसान है। वहीं टोल प्लाजा पर कार्यरत तीन सौ से अधिक कर्मचारियों की रोजी रोटी पर भी संकट आ गया है। इसको लेकर कर्मचारी भी भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। वाहन चालकों को 1165 रुपये तक का टोल टैक्स फ्री शाहजहांपुर में टोल बूथ को टोल फ्री किया जाना वाहन चालकों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रहा है। शाहजहांपुर टोल पर अब वाहन चालकों को 1165 रुपये तक का टोल टैक्स नहीं चुकाना पड़ रहा। नेशनल हाइवे 48 से निकलने वाले छोटे से छोटे वाहन को 140 रुपए और भारी और बड़े वाहनों को 24 घंटे में एक से अधिक बार आने-जाने के 1165 रुपए चुकाने पड़ते हैं। बस और ट्रक को एक तरफ के 485 और एक से अधिक बार आने-जाने के 725 रुपए देने होते हैं। जबकि इससे बड़े वाहनों का शुल्क एक तरफ का 780 रुपए हैं।
from Hindi Samachar: हिंदी समाचार, Samachar in Hindi, आज के ताजा हिंदी समाचार, Aaj Ki Taza Khabar, आज की ताजा खाबर, राज्य समाचार, शहर के समाचार - नवभारत टाइम्स https://ift.tt/3yzwSE4
https://ift.tt/3BCtB96
No comments